Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा पहली बार गया जेल, ऐसे कटेगी रात; ओसामा को पेशी पर लाए थाना प्रभारी से कोर्ट नाराज

पूर्व सांसाद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उसके साथ को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दिया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोर्ट में उसके समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। बता दें कि ओसामा के खिलाफ कई और मामले भी दर्ज हैं।

By Kirti Kumar PandeyEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 18 Oct 2023 08:13 PM (IST)
Hero Image
शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा पहली बार गया जेल, ऐसे कटेगी रात; पेशी पर लाए थाना प्रभारी से कोर्ट नाराज

जासं, सिवान। बिहार में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोर्ट ने पेशी के बाद जेल भेज दिया है। उसकी रात जेल में गुजरेगी। वहीं, उसे पेशी पर लाए जाने के बाद कोर्ट ने पुलिस से अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

बता दें कि राजस्थान के कोटा में गिरफ्तार ओसामा शहाब को हुसैनगंज थाना की पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम अभिषेक कुमार की अदालत में पेश किया।

अभियोजन की उपस्थिति में आंशिक सुनवाई के पश्चात अदालत ने ओसामा को 12 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

ओसामा पहली बार गया जेल

ओसामा शहाब और उसके साथी सलमान को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद मंडल कारा भेज दिया। जहां मंडल कारा प्रशासन ने ओसामा को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया। ओसामा की रात सामान्य वार्ड में सामान्य बंदियों के साथ गुजरेगी।

मंडल कारा अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि ओसामा एवं सलमान को मंडल कारा लाया गया है। दोनों को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

अगली पेशी 30 अक्टूबर को होगी

ओसामा की अगली पेशी 30 अक्टूबर को होगी। पेशी के बाद ओसामा शहाब के अधिवक्ता मोबिन अहमद द्वारा जमानत को लेकर अर्जी नहीं दी गई।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को जमानत का प्रयास किया जाएगा। इधर, कोर्ट द्वारा जेल भेजे जाने की सूचना मिलते ही उसके समर्थकों में मायूसी छा गई।

भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

कोर्ट से निकलने के दौरान ओसामा के समर्थक उसे निजी गाड़ी में बैठाकर मंडल कारा ले जाने की मांग कर रहे थे। इस पर पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।

इस दौरान कुछ देर के लिए कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल भी कायम हो गया। इसके पूर्व ओसामा फार्च्यूनर में सवार होकर करीब 100 गाड़ियों के काफिला संग यूपी के रास्ते सिवान कोर्ट में पहुंचा था।

कोर्ट हुआ नाराज

कोर्ट में काफी संख्या में उसके समर्थक मौजूद थे। वहीं, अदालत ने समर्थकों के कोर्ट परिसर तक आ जाने पर अपनी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को कोर्ट की गरिमा बरकरार रखने के लिए भविष्य के प्रति आगाह किया है।

ओसामा शहाब के विरुद्ध हत्या के प्रयास एवं रंगदारी को लेकर हुसैनगंज थाने में अभिषेक कुमार उर्फ जिमी द्वारा प्राथमिक कराई गई है।

यह भी पढ़ें : शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को न्यायिक हिरासत में भेजा, भड़के समर्थकों पर कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज

ओसामा पर यह है आरोप, पहले से दर्ज हैं ये मामले

अभिषेक कुमार ने बताया कि छह अक्टूबर को वह अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे थे इसी दौरान ओसामा शहाब के इशारे पर उक्त भूमि पर पांच दर्जन से अधिक बदमाश हथियार से लैस होकर आए और फायरिंग करते हुए कार्य को रोकवा दिया था।

इस मामले में ओसामा और उसका करीबी सलमान सहित चार से पांच नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज है। बता दें कि 2014 में ओसामा शहाब पर पहली बार तेजाब कांड के गवाह राजेश रोशन की हत्या कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

यह भी पढ़ें : शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के पीछे चलती रहीं 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ि‍यां, समर्थकों के सिर से पुलिस ने ऐसे उतारा जिद का भूत

उस समय राजेश रोशन के पिता चंदा बाबू ने ओसामा के इशारे पर हत्या कराने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस ने जांच के क्रम में ओसामा को क्लीन चीट दे दी थी।

इसके बाद 2022 में विधान पार्षद के मतदान के दौरान पिछले वर्ष कुख्यात रईस खान के काफिला पर हमला कराने के मामले में भी ओसामा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें : Bihar: 'जब मांग के बाद मेरी गोद भी उजड़ जाए तो क्या करूंगी', बेटे की गिरफ्तारी पर रोई शहाबुद्दीन की पत्नी

वहीं, इसी वर्ष ओसामा शहाब पर मोतिहारी के रानीकोठी में भी भूमि विवाद में तोड़फोड़ और फायरिंग कराने की प्राथमिकी दर्ज हुई है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर