त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा नामांकन प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और सफल संचालन के लिए कोषांग का गठन कर दिया गया है। प्रशासन के अधिकारी रोजाना निरीक्षण कर रहे हैं। तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Sep 2021 04:59 PM (IST)
संसू, बसंतपुर (सिवान): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा नामांकन प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और सफल संचालन के लिए कई कोषांगों का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए बीडीओ रज्जन लाल निगम ने बताया कि मत पत्र कोषांग के लिए चार सदस्यीय टीम में नोडल पदाधिकार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार संजीव बनाए गए हैं तथा इसमें शिक्षक वशिष्ठ प्रसाद, विजय विकास तथा नीरज कुमार सदस्य बनाए गए हैं। कंप्यूटराइजेशन कोषांग में आनलाइन नामांकन के लिए पांच सदस्यीय टीम में अरशद जावेद, बलराम कुमार चतुर्वेदी, अक्षय कुमार, अविनाश कुमार तथा अजय कुमार आपरेटर को शामिल किया गया है। वहीं बैलेट पेपर कोषांग में चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें नोडल पदाधिकारी बीईओ कुमार संजीव, शिक्षक वशिष्ठ प्रसाद विजय विकास तथा नीरज कुमार शामिल हैं। वहीं ईवीएम सीलिग कोषांग के लिए 30 लोगों को नामित किया गया है। इसमें पंचायत सचिव, आवास सहायक, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, कार्य पालक सहायक, पंचायत रोजगार सेवक तथा विकास मित्रों को शामिल किया गया है।
263 पदों के लिए 64842 मतदाता 118 बूथों पर करेंगे मतदान
संसू, बसंतपुर (सिवान) : प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद के आठ, सरपंच आठ, जिला परिषद पद के एक, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 12, पंच के 117 तथा वार्ड सदस्य के 117 यानी 263 पदों के लिए 64842 मतदाता 118 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 33927 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 30915 शामिल हैं। ----
चुनाव को लेकर आचार संहिता कोषांग गठित संसू, दारौंदा (सिवान) : सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन को सफल बनाने के लिए चुनाव आचार संहिता कोषांग का गठन किया गया है। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में आदर्श आचार संहिता का पालन कराना तथा क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। इसकी दैनिक प्रतिवेदन जिला स्तर में बने आदर्श आचार संहिता कोषांग की रिपोर्ट भेजी जाएगी। प्रखंड में बने आदर्श आचार संहिता समिति में कोषांग के वरीय पदाधिकारी दीनानाथ कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक बृजेंद्र सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा लिपिक बीसमिल्लाह अंसारी, विनय यादव, लक्ष्मण यादव, संजय कुमार श्रीवास्तव, द्वारिका राम एवं धनु चौहान शामिल हैं।
---- पंचायत चुनाव को ले मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक संस, महाराजगंज (सिवान) : पंचायत चुनाव को ले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक की टीम जाएगी। इस संबंध में बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि महाराजगंज प्रखंड के 16 पंचायतों में चुनाव होगा। इन पंचायतों में मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि इसके लिए पंचायतों में जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। ---- मतदाता को मिलेगा तीन जिला पार्षद चुनने का मौका संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में तीन जिला परिषद का निर्वाचन क्षेत्र है, इसमें प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 39, 40 तथा 41 शामिल है। क्षेत्र संख्या 39 तथा 40 सामान्य कोटि में है। जबकि क्षेत्र संख्या 41 सामान्य महिला कोटि के लिए आरक्षित है। 20 पंचायत वाले इस प्रखंड में क्षेत्र संख्या 39 में सराय पड़ौली, महम्मदा, खेढ़वा, बनसोही, बड़कागांव, बिठुना तथा मोरा खास पंचायत के 55015 मतदाता मतदान करेंगे। क्षेत्र संख्या 40 में कौड़िया, भीखमपुर, ब्रह्मस्थान, सहसरांव, बलहा एराजी, शंकरपुर तथा मीरजुमला पंचायत के 54228 वोटर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। वहीं क्षेत्र संख्या 41 में सोंधानी, महम्मदपुर, गोपालपुर, उतरी साघर सुल्तानपुर, दक्षिणी साघर सुल्तानपुर तथा बिलासपुर पंचायत के 47308 मतदाता ईवीएम दबा अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। --- आंदर में 65 लोगों पर 107 की कार्रवाई संसू, आंदर (सिवान) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आंदर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में आपराधिक छवि एवं चुनाव में हुड़दंग मचाने वाले 65 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की है। फिलहाल कार्रवाई करने के लिए जांच चल रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आंदर थाना के पांच पंचायत में 24 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर 65 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।