पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की होगी राजद में वापसी
सिवान। राजद के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की तीन वर्ष से भी ज्यादा समय के बाद
सिवान। राजद के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की तीन वर्ष से भी ज्यादा समय के बाद उनके पुराने घराने यानी राष्ट्रीय जनता दल में पुन: वापसी होगी। इस बात की पुष्टि राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने की। शुक्रवार की शाम जिलाध्यक्ष ने बताया कि अवध बिहारी चौधरी के राजद में फिर वापस आने से पार्टी और धारदार होगी और जिले में मजबूती से कार्य करेगी। उनकी वापसी के मौके पर जश्न की तैयारी भी राजद कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है। राजद जिलाध्यक्ष सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए समय मांगा है। समय मिलने के बाद जिलाध्यक्ष उनसे मुलाकात कर तिथि और समय का निर्धारण करेंगे और उस समय पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी की राजद में वापसी से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी और एक बार फिर से जिले में माय समीकरण के तहत राजनीति शुरू होगी। बताते चलें कि अवध बिहारी चौधरी ने पिछले राज्यसभा चुनाव के पूर्व ही राजद का दामन छोड़ दिया था और जदयू की सदस्यता ले ली थी। जब राज्यसभा चुनाव के दौरान जद यू से अवध बिहारी चौधरी का टिकट सिवान विधानसभा से काट कर बबलू चौहान को दिया गया तो उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था।
हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने लगभग 28 हजार वोट लाकर अपनी ताकत प्रतिद्वंद्वियों को दिखाई थी।