Move to Jagran APP

परिवहन विभाग का नया फरमान, 31 अगस्त से पहले करा लें RC और DL अपडेट; नहीं तो जेब करनी पड़ेगी ढीली

परिवहन विभाग ने एक नया नियम निकाला है। अब गाड़ी मालिकों को आरसी और डीएल से मोबाइल नंबर को लिंक करना जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए विभाग ने तिथि भी निर्धारित कर दी है। ऑनर बुक और ड्राइविंग लाइसेंस में अपना सही पता भी अपडेट कराना अनिवार्य है। अगर तय समय सीमा के अंदर वाहन मालिकों ने यह काम नहीं किया तो परेशानी बढ़ सकती है।

By Anshuman Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 25 Aug 2024 06:38 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, सिवान। परिवहन विभाग के नए नियम के अनुसार, वाहन मालिकों को ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य जरूरी कागजातों में अपना पता और मोबाइल नंबर अपडेट कराना अनिवार्य किया गया है।

मोबाइल नंबर व पता अपडेट नहीं होने की स्थिति में वाहन चालकों व स्वामियों को भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके लिए परिवहन विभाग ने 31 अगस्त तक का समय निर्धारित कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर वाहन मालिकों व चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई भी होगी।

इस संबंध में प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि वाहन मालिकों व चालकों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। साथ ही संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन व चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

घर बैठे भी करा सकते हैं नंबर अपडेट

एडीटीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि वाहन रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के समय का लिंक मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या फिर नया नंबर अपडेट कराना चाहते हैं तो घर बैठे भी किया जा सकता है।

वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर परिवहन डाट गर्वनमेंट डाट इन पर एवं ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर सारथी डाट परिवहन डाट गर्वनमेंट डाट इन पर आनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

फर्जी चालान के सहारे गिट्टी ले जा रहे दो ट्रक जब्त

इस्लामपुर (नालंदा ) में पुलिस ने रविवार की अल सुबह गया रोड स्थित मुबारकपुर गांव के पास गिट्टी लदे दो ट्रक को जब्त किया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गश्त पर थी कि गया कि ओर से गिट्टी लदे दो ट्रक आ रहे थे, गश्ती पर मुस्तैद अवर निरीक्षक हरिनंदन कुमार ने ट्रक को रोककर चालक से कागजात की मांग की।

इस दौरान दोनों ट्रक चालक ने अपना-अपना चालान दिखया। पुलिस अधिकारी को चालान पर शक हुआ और इसकी जांच की तो पता चला कि दोनों चालान फर्जी हैं।

पुलिस ने गिट्टी लदे दोनों ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक रामप्रवेश प्रसाद एवं एक ट्रक मालिक दीपू कुमार को गिरफ्तार करते हुए दोनों ट्रक को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें-

एक कार्ड से सभी सरकारी परिवहनों में कर सकेंगे यात्रा, दुर्गापूजा से पहले मिलेगी सौगात; पढ़ें इसके फायदे

ओला, उबर, रैपिडो व बला-बला को Uttarakhand Transport Department का नोटिस, कहा- 'यात्रियों को सफर नहीं करने दिया जाएगा'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।