Move to Jagran APP

Siwan News: पत्नी की मौत के गम में पति ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी; अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

सिवान जिले में एक दंपती की एक साथ अंतिम यात्रा निकली। पत्नी की मौत के बाद पति ने भी प्राण त्याग दिए। जिसने भी यह नजारा देखा उसकी आंखें नम हो गई। इलाके में दूर-दूर तक पति-पत्नी की एक साथ मौत की चर्चा है।

By Kirti Kumar PandeyEdited By: Aditi ChoudharyPublished: Sat, 17 Jun 2023 04:29 PM (IST)Updated: Sat, 17 Jun 2023 04:29 PM (IST)
पत्नी की मौत के गम में पति की मौत, एक साथ उठी दंपती की अर्थी; अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

आंदर (सिवान), जागरण सवाददाता। बिहार के सिवान जिले में पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी की मौत के बाद पति को सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और थोड़ी देर में उसने भी प्राण त्याग दिए।

अग्नि देव को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर पति जिस आंगन में पत्नी को साथ लाया था। उसी आंगन से दोनों की अर्थी भी एक साथ उठी। पति ने दुनिया को छोड़ने में भी अपनी पत्नी का साथ निभाया। जिसने भी यह नजारा देखा उसकी आंखें नम हो गई। इलाके में दूर-दूर तक पति-पत्नी की एक साथ मौत की चर्चा है।

बीमारी से पत्नी की मौत

बताया जा रहा है कि जिले के असांव थाना क्षेत्र के सोनकरा गांव में भगवान यादव की पत्नी शांति देवी कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। शनिवार की अलसुबह उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग शांति देवी के अंतिम संस्कार की तैयारी ही कर रहे थे। इधर, पत्नी की मौत का सदमे पति भगवान यादव को बर्दाश्त नहीं हुआ और थोड़ी देर बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

एक साथ सजी पति-पत्नी की अर्थी

इसके बाद घरवालों ने एक साथ दंपती की अंतिम यात्रा निकाली। एक साथ पति-पत्नी की अर्थी सजाई गई। यह नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दंपती की अर्थी एक साथ श्मसान घाट के लिए निकली और रकौली घाट पर एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

माता-पिता की मौत से छह बच्चे अनाथ 

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। बता दें कि दंपती को चार बेटा और दो बेटी हैं। एक साथ माता-पिता की मौत से सबका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, दंपती की मौत की सूचना पर पतार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और कंबीर अंत्येष्टि के तहत परिवार को तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.