ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाला गिरफ्तार
जासंसिवान आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार स्थित अंजली कंप्यूटर दुकान में मंगलवार को आरपी
जासं,सिवान: आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार स्थित अंजली कंप्यूटर दुकान में मंगलवार को आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले एक टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से ई-टिकट के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि अंजली कंप्यूटर के संचालक आंदर थाना क्षेत्र के मद्धेशियापुर निवासी अमित कुमार को अवैध रूप से पर्सनल यूजर आइडी से बनाई गए ई-टिकट के अवैध धंधा के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके पास से तीन टिकट इसकी कीमत 2520, प्रीवियस टिकट 12 कीमत 20648, दो मोबाइल, एक लैपटॉप, दो मॉनिटर, दो प्रिटर, एक सीपीयू , नकद 29 हजार 260 रुपया बरामद किया गया। उपरोक्त टिकटों को ग्राहक से पांच सौ से एक हजार तक अधिक लेकर बनाए जाने की बात दुकानदार ने स्वीकार की है। छापेमारी में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे, सहायक उपनिरीक्षक मयंक भूषण तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव, हेड कांस्टेबल प्रियरंजन तथा उपेंद्र सिंह कांस्टेबल शामिल थे।
बीस हजार नकद समेत एक मोबाइल छीना