बरसात में बढ़ीं सर्पदंश की घटनाएं, एक सप्ताह में सदर अस्पताल पहुंचे 29 मरीज
जासं सिवान बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं जिले में बढ़ने लगी है। वर्षा होने के साथ
By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 11:29 PM (IST)
जासं, सिवान : बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं जिले में बढ़ने लगी है। वर्षा होने के साथ ही सर्पदंश का कहर लगातार जारी है। सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में सर्पदंश के 29 मरीजों का इलाज हुआ है। हालांकि इनमें से लगभग सभी मरीजों को बचाया जा चुका है। करीब एक पखवारे में शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब सर्पदंश की घटना से जुड़ा मामला सदर अस्पताल में नहीं आया हो। इसमें गंभीर हालत में पीड़ितों को रेफर भी कर दिया गया है। वहीं कुछ मामलों में पीड़ित की मौत इलाज के पूर्व ही हो गई है लेकिन स्वजनों द्वारा ना तो पोस्टमार्टम कराया गया और ना ही अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना ही दी गई। इस कारण फिलहाल सर्पदंश से मृत्यु की संख्या नहीं दर्शाई गई है।
सभी अस्पतालों में उपलब्ध है एंटीसीरम स्नेक वेनम : स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीसीरम स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के पास करीब 650 वायल से अधिक एंटीसीरम स्नेक वेनम है। सर्पदंश से मृत्यु पर दिया जाने लगा है अनुग्रह अनुदान :
जिला आपदा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में सिर्फ बाढ़ अवधि में सर्पदंश से मृत्यु पर अनुग्रह अनुदान दिया जाता था, लेकिन इस वर्ष अप्रैल माह से बाढ़ जनित कारणों में सर्पदंश से मृत्यु होने के अतिरिक्त सामान्य दिनों में भी सर्पदंश से हुई मौत पर राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस कोष से संबंधित प्रक्रिया एवं मानदर के स²श्य अनुग्रह अनुदान का भुगतान दिया जाने लगा है। कहते हैं अधिकारी
बरसात के दिनों में सर्प, बिच्छू आदि से बचाव करने की आवश्यकता है। सर्पदंश की स्थिति में तत्काल मरीज को अस्पताल पहुंचाएं, ताकि समय पर इलाज कर उसकी जान बचाई जा सके। इस समय जिले में एंटीसीरम स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। डा. यदुवंश कुमार शर्मा,सिविल सर्जन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।