KK Pathak : शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, 7 हेडमास्टर और दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन, ये हुई थी गलती
KK Pathak सात हेडमास्टर सहित दो दर्जन से अधिक शिक्षकों पर गाज गिरी है। एक गलती की वजह से शिक्षकों की सैलरी काटने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा उनके जवाब भी देने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई शिक्षक और हेडमास्टर गायब मिले थे। इसके बाद यह कार्रवाई हुई।
जागरण संवाददाता, सिवान। विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही अनियमितता व बिना सूचना गायब रहने पर शोकॉज करते हुए वेतन कटौती की कार्रवाई भी की जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को दरौली, गुठनी व मैरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कहीं बिना सूचना के शिक्षक गायब मिले, तो कहीं मध्याह्न भोजन व शिक्षकों की उपस्थिति वाली पंजी संधारित नहीं पाई गई। इसको लेकर प्रधानाध्यापकों सहित शिक्षकों से स्पष्टीकरण करते हुए निरीक्षण के दिन का वेतन कटौती करने के लिए डीपीओ को निर्देशित किया गया।
जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामापाली उर्दू के प्रभारी एचएम मो. नैरीन, मैरवा के मदरसा इस्लामिया बभनौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक साहब हुसैन, मदरसा अरबिया नुरिया के एचएम हैदर से जवाब देने को कहा गया है।
इसके अलावा, मदरसा हमीदिया मेराजुल उलुम के एचएम मो. शमशाद आलम, मदरसा इसलामिया फैजुलुम हरपुर के एचएम मो. इद्रीश, मदरसा इस्लामिया कबीरपुर के एचएम मो. रहमत अली व मदरसा इस्लामिया कोल्हुआ दरगाह के एचएम परवेज हैदर से स्पष्टीकरण किया गया है। साथ ही तीन दिन के अंदर जवाब देने को निर्देशित किया गया है।
बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों से भी शोकॉज
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर निकरी की मीनू कुमारी, नीतु कुमारी, रवि कुमार व दिलीप कुमार विद्यालय में अनुपस्थित थे।वहीं, नया प्राथमिक विद्यालय दोन मठिया के शिक्षक वीरेंद्र कुमार राम व चंदन गुप्ता, राजकीय मध्य विद्यालय दोन के अजय बीन, रिंकू राय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब दोन की सीमा कुमारी व संजु कुमारी गायब थी।
इसके अलावा राजकीय मध्य विद्यालय कन्हौली की शिक्षिका नारायणी पाठक, सुनैना कुमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बावना राघव की नीतु कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय तरीवनी के नीरज कुमार, रेणु तिवारी, किरण तिवारी, नाहिद व राजेंद्र प्रसाद अनुपस्थित मिले।वहीं, गुठनी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरा के शिक्षक इसराफिल अंसारी, राजू राम, कुमारी नीतू व शोभा पांडेय विद्यालय से गायब मिली। जबकि मैरवा के मदरसा इस्लामिया कोल्हुआ दरगाह के शिक्षक सैयद खुर्शीद अहमद व अब्दुल हक घरेलु यूनिफार्म में पढ़ाते मिले।
वहीं, मैरवा प्रखंड के मदरसा इसलामिया फैजुलुम हरपुर के शिक्षक सैफ, आफताब आलम, महफूज आलम, मो. जिनमी गौरी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए थे।यह भी पढ़ें-बिहार में इन 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, केवल एक दल को मात देने का टारगेट; RJD-Congress से क्या कहा?
बुलडोजर से नामांकन करने पहुंचे महंत अखिलेश्वर, 35 लाख की गाड़ी से चलने वाले बिहार के योगी पर कितना है कर्ज? पढ़ें डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।