बिहार में दूसरा बड़ा सड़क हादसा: सिवान में तीन की मौत, दो जिंदा जले; बिजली के खंभे से टकराई स्कार्पियो
Siwan Road Accident बिहार में महज चार घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हो गया है। वैशाली जिले में ट्रक से रौंदे जाने के बाद आठ लोगों की मौत की खबर से लोग सन्न थे कि सिवान में भी तीन लोगों ने हादसे में जान गंवा दी है।
By Kirti Kumar PandeyEdited By: Shubh Narayan PathakUpdated: Mon, 21 Nov 2022 11:51 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सिवान। Bihar News: बिहार में महज तीन से चार घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है। राज्य के वैशाली (हाजीपुर) जिले में रविवार की रात करीब नौ बजे ट्रक ने पूजा कर रहे लोगों की भीड़ में जाकर कई को रौंद दिया। इस हादसे में आठ लोग गर गए। इसके थोड़ी ही देर बाद सिवान (Siwan Road Accident) में हुए सड़क हादसे में दो लोगों के जिंदा जलने की खबर है।
सिवान वाले हादसे में भी तीन लोग मरे
सिवान - मलमलिया एनएच पर निजामपुर गांव समीप रविवार - सोमवार की मध्य रात्रि करीब ढाई बजे एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खम्भे से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी बगल के गड्ढे में जाकर पलट गई। इस घटना में स्कार्पियों में आग लग गई और चालक सहित दो की जिंदा जलने से तथा एक की सड़क पर गिरने से मौत हो गई।ये भी पढ़ें, वैशाली में बड़ा हादसा, ट्रक चालक ने पूजा में जुटे लोगोंं को रौंदा, छह बच्चों समेत आठ की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
दो की नहीं हो सकी है पहचान
मृतक में एक की पहचान गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के सरैया निवासी बसंत कुमार के रूप में हुई है, जबकि दो की शिनाख्त में शुरुआत में परेशानी हो रही थी। दोनों के शव बुरी तरह झुलसने के कारण उनकी पहचान में दिक्कत आई। हालांकि, अब उनकी पहचान कर ली गई है। इनमें श्यामपुर बसंतपुर के रोहित कुमार और रीतेश कुमार शामिल हैं।लोग मदद के लिए पहुंचते, तब तक देर
सिवान में हादसे के कुछ देर बाद जब लोगों की नजर झाड़ी में पड़ी स्कार्पियो पर पड़ी। इसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए। हालांकि तब तक स्कार्पियो में आग लगने के कारण गाड़ी में सवार चालक सहित दो लोग की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।