शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के पीछे चलती रहीं 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां, समर्थकों के सिर से पुलिस ने ऐसे उतारा जिद का भूत
ओसामा शहाब और उसके साथी सलमान को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को कोर्ट में पेश किया। गाड़ी से उतरते ही ओसामा को देखने के बाद समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। वहीं भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसके पूर्व ओसामा शहाब यूपी की तरफ से सिवान में प्रवेश किया।
By Tarun KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 18 Oct 2023 08:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सिवान। ओसामा शहाब और उसके साथी सलमान को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को कोर्ट में पेश किया। गाड़ी से उतरते ही ओसामा को देखने के बाद समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
वहीं, भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसके पूर्व ओसामा शहाब यूपी की तरफ से सिवान में प्रवेश किया। ओसामा शहाब फार्च्यूनर गाड़ी में सवार था और उसके पीछे 100 से अधिक लग्जरी गाड़ियों का काफिला था। गुठनी में भी काफी संख्या में उसके समर्थक सड़क पर खड़े होकर काफिले का इंतजार कर रहे थे।
समर्थकों के चेहरों पर छा गई मायूसी
कोर्ट में पेशी के पूर्व ओसामा के समर्थकों को यह लग रहा था कि कोर्ट ओसामा शहाब को जमानत दे देगी, लेकिन कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। कोटे के फैसले के बाद समर्थकों के चेहरों पर मायूसी छा गई।समर्थक ओसामा को निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े
कोर्ट में पेशी के बाद मंडल कारा जाने के दौरान समर्थक ओसामा को उसके निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े थे। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने ओसामा को अपनी गाड़ी में बैठाया और मंडल कारा की ओर निकल पड़ी।मंडल कारा ले जाने के दौरान गाड़ी के आगे-पीछे भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ मंडल कारा की ओर बढ़ चली। इधर सुरक्षा लिहाज से मंडल कारा के मुख्य गेट के सामने पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।