शहाबुद्दीन को मिली उनके ही गढ़ में चुनौती, MP ने कहा- चोर-चोर मौसेरे भाई
सिवान के सांसद ओमप्रकाश यादव ने शहाबुद्दीन को चुनौती दी है कि वे सिवान में अपनी पत्नी को चुनाव जिताकर दिखाएं। उन्होंने लालू व शहाबुद्दीन को 'चोर-चोर मौसेरा भाई' कह डाला।
By Amit AlokEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2016 10:57 PM (IST)
पटना [वेब डेस्क]। सिवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने पूर्व सांसद व राजद नेता मो. शहाबुद्दीन को चैलेंज किया है कि वे अपनी पत्नी हिना शहाब को सिवान से चुनाव लड़वा कर जिता दें तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। आेमप्रकाश ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व शहाबुद्दीन को 'चोर-चोर मौसेरा भाई' करार दिया।
सांसद ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि लालू प्रसाद व मो. शहाबुद्दीन, दोनों सजायाफ्ता हैं। दोनों जिंदगी में चुनाव नहीं लड़ सकते। दोनों की गठजोड़ जग-जाहिर है। वे 'चोर-चोर मौसेरे भाई' हैं। आेम प्रकाश नारायण ने शहाबुद्दीन को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें आदतन अपराधी बताया तथा उनपर सिवान के अपराधीकरण का आरोप लगाया। कहा कि जनता सब समझती है। उन्होंने शहाबुद्दीन को चुनौती दी कि वे अपनी पत्नी को सिवान से चुनाव जिताकर दिखाएं। अगर ऐसा हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे। ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जिस दिन महागठबंधन की सरकार बनी थी, उसी दिन तय हो गया था कि शहाबुद्दीन रिहा हो जाएंगे। सरकार ने जानबूझकर अदालती निर्देशों की अवहेलना की, जिस कारण उनकी रिहाई का रास्ता खुला।
ओमप्रकाश यादव ने कहा कि वे चुप नहीं बैठेंगे। तेजाब हत्याकांड में प्राण गंवाने वाले युवकों के पिता चंदा बाबू को वे सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे। कहा कि शहाबुद्दीन ज्यादा दिनों तक बाहर नहीं रह पाएंगे। उनका अपराध ही एेसा है कि अदालत उन्हें छोड़ेगी नहीं। सांसद ने कहा, एक ओर राज्य सरकार ने सजायाफ्ता शहाबुद्दीन की जमानत का रास्ता साफ किया तो दूसरी ओर सभी मामलों के डिस्पोजल होने पर भी विधायक अनंत सिंह को सीसीए लगाकर जेल में रखने का इंतजाम कर दिया गया। यह सरकार की दोहरी नीति है। यह सरकार अपराधियों की संरक्षक बन गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।