Move to Jagran APP

निमोनिया के लिए रामबाण साबित हो रहा नियूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन

फोटो 21 सिव 50 - निमोनिया से प्रतिवर्ष दुनिया में 10 लाख बच्चों की होती है मौत - शिशु की मृत्यु दर में आयी है कमी सरकारी अस्पताल में निशुल्क - मॉडल टीकाकरण से शहरी आबादी में टीकाकरण के प्रति बढ़ा रुझान जासंसिवान विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पीसीवी (नियूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) एक बहुत ही महत्वपूर्ण वैक्सीन है इससे बच्चों की मृत्यु दर में कमी आ रही है जिससे ये वैक्सीन रामबाण साबित हो रही है। पीसीवी पहले प्राइवेट में उपलब्ध होने के कारण आम लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ता था लेकिन यह दवा सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध हैं।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 22 Oct 2019 12:23 AM (IST)
Hero Image
निमोनिया के लिए रामबाण साबित हो रहा नियूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन

सिवान: निमोनिया से प्रतिवर्ष दुनिया में 10 लाख बच्चों की मौत हो रही है। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पीसीवी (नियूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) को इसकी रोकथाम के लिए लाया है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण वैक्सीन है। इससे बच्चों की मृत्यु दर में कमी आ रही है जिससे ये वैक्सीन फिलहाल निमोनिया के रोकथाम में रामबाण साबित हो रही है। पीसीवी पहले प्राइवेट में उपलब्ध होने के कारण आम लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ता था लेकिन अब इस दवा को सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध हैं। यह टीका जिला एवं प्रखंड के सभी अस्पतालों में उपलब्ध है। टीका तीन डोज में दिया जाएगा। पहला डोज 6 सप्ताह, दूसरा डोज 14 सप्ताह एवं बूस्टर डोज 9 माह में दिया जाता है।

मॉडल टीकाकरण से शहरी आबादी में टीकाकरण के प्रति बढ़ा रुझान

बता दें कि बिहार सरकार एवं केयर इंडिया के सहयोग से निर्मित सदर अस्पताल स्थित मॉडल टीकाकरण केंद्र से शहरी आबादी में टीकाकरण के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस फ्रेंडली माहौल में टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराने से दिन व दिन लोगों की तादाद

में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

कहते हैं अधिकारी

निमोनिया के लिए रामबाण साबित हो रहा है नियूमोकोकल कॉजूगेट वैक्सीन। इस वैक्सीन से शिशु की मृत्यु दर में कमी आयी है। बताया कि मॉडल टीकाकरण केंद्र की शुरुआत जब से की गई है तभी से इस केंद्र में होने वाले टीकाकरण दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।