Move to Jagran APP

Niyojit Sikshak : इतने नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के लिए किया आवेदन, यह है एग्जाम की पूरी प्रक्रिया

Siwan Niyojit Sikshak News नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। सिवान जिला शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल नियोजित शिक्षकों की संख्या 13 हजार 247 है। इसमें नौ हजार नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

By Anshuman Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 21 Feb 2024 06:34 PM (IST)
Hero Image
सिवान में 13 हजार 247 नियोजित शिक्षकों हैं। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, सिवान। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

सिवान जिला शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में कुल नियोजित शिक्षकों की संख्या 13 हजार 247 है। इसमें नौ हजार नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

करीब चार हजार नियोजित शिक्षकों ने अबतक आवेदन भी नहीं किया है। वहीं प्राप्त कुल आवेदनों में से 4200 काे स्थापना डीपीओ द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

बता दें कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के आलोक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा ली जा रही है।

परीक्षा देने के लिए मिलेंगे इतने मौके

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षकों को तीन बार ऑनलाइन जबकि दो बार ऑफलाइन परीक्षा देने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए शिक्षक अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन परीक्षा के लिए निर्देशित किया गया है कि वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे, वे विद्यालय अवधि के पश्चात अपने समयानुसार नजदीक के आइसीटी लैब, जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान अथवा निजी कंप्यूटर संस्थान का चयन कर डेमो टेस्ट प्रैक्टिस कर सकते हैं।

सक्षमता परीक्षा के लिए जिन शिक्षकों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है। उनके प्रवेश पत्र पर डीपीओ स्थापना अपना हस्ताक्षर करेंगे। हस्ताक्षर के बाद प्रवेश पत्र संबंधित शिक्षक को वापस किया जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

जिले में निर्धारित तिथि तक नौ हजार शिक्षकों ने आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन किए हुए शिक्षक अपना प्रवेश पत्र विभाग से जारी वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षकों द्वारा किए गए आवेदनों की जांच-पड़ताल की जा रही है। -अवधेश कुमार, डीपीओ, स्थापना

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : 'अगर विधानसभा भंग हुई तो...', Tejashwi Yadav ने नीतीश कुमार को दे डाली खुली चुनौती

शिक्षकों सावधान! इस दिन कटिहार आ रहे 'एक्शन मैन' KK Pathak, स्कूलों का करेंगे निरीक्षण; तैयारी में जुटा प्रशासन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।