Niyojit Teacher Exam नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए आयोजित होने वाले सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का पदस्थापन मेधा सूची के आधार पर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में होगा। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने डीएम से शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों के विषयवार रिक्त पदों की सूची 29 फरवरी तक अनिवार्य रुप से मांगी है।
जागरण संवाददाता, सिवान। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए आयोजित होने वाले सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का पदस्थापन मेधा सूची के आधार पर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में होगा। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने डीएम से शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों के विषयवार रिक्त पदों की सूची 29 फरवरी तक अनिवार्य रुप से मांगी है।
इस संंबंध में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा।
बता दें कि पूर्व में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दो चरणों की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में आयोग द्वारा चयनित शिक्षक अभी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में ही योगदान दिए हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में भी कई ऐसे विद्यालय है, जहां नियोजित शिक्षकों का चयन हो जाने के बाद पद रिक्त हो गया है।
59 प्रकार के विषयों की ली जाएगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार, सक्षमता परीक्षा के लिए बीपीएससी के टीआरई 2 के अनुरुप सिलेबस तैयार किया गया है। कुल मिलाकर कक्षा एक से 12वीं तक में 59 विषयों की इसमें परीक्षा ली जाएगी। सक्षमता परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, जिसको लेकर शिक्षक अभी से ही अभ्यास में जुट गए हैं।
सक्षमता परीक्षा समाप्ति के बाद प्रवेश पत्र को चार दिनों के भीतर ही कैंडिडेट द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित करना अनिवार्य होगा।
16 तक डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
सक्षमता परीक्षा के अभ्यर्थी 16 फरवरी तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की ओर से वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद अपलोड करेंगे।
यह भी पढ़ें-Bihar Crime: सावधान! मुजफ्फरपुर शहर में खुलेआम घूम रहे 500 गुंडे, पुलिस रख रही पैनी नजर; मिला ये निर्देश
'...क्यों ना लें?' Tejashwi Yadav ने सदन में भाजपा की चुप्पी पर गजब अंदाज में ली चुटकी, Video
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।