Bihar Crime: प्रेमी के बुलाने पर देर रात पार्क में पहुंच गई युवती, युवक ने दो सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म
Bihar Crime News सिवान से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रेमी ने पार्क में बुलाकर दो सुरक्षा गार्डों के साथ मिल कर सामूहिक दुष्कर्म कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों महादेवा ओपी क्षेत्र के बंगाली पकड़ी निवासी प्रेमी सोनू कुमार मुफस्सिल थाना के बिदुरती हाता निवासी शिव कुमार राम एवं खुरमाबाद निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, सिवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क में शनिवार की देर रात एक युवती को उसके प्रेमी ने बुलाया और वहां के दो सुरक्षा गार्डों के साथ मिल कर सामूहिक दुष्कर्म कर डाला।
इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों महादेवा ओपी क्षेत्र के बंगाली पकड़ी निवासी प्रेमी सोनू कुमार, मुफस्सिल थाना के बिदुरती हाता निवासी शिव कुमार राम एवं खुरमाबाद निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद प्रशासन ने पार्क को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने घटना की पुष्टि की। बताया कि युवती ने थाने में लिखित आवेदन दिया। इसके बाद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती की मेडिकल जांच कराई गई है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह तीन माह पहले मामा के घर रहने आई थी। यहां सोनू कुमार से दोस्ती हो गई।
फोन पर बातचीत के बाद हुआ प्रेम
बाद में मोबाइल पर बातचीत के क्रम में उसके प्रेम प्रस्ताव के झांसे में फंस गई। शनिवार शाम सोनू ने कॉल करके राजेंद्र पार्क में घुमने के लिए बुलाया। पार्क पहुंची तो सोनू ने परिसर में बने कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पार्क के दो गार्ड को बुला कर जबरदस्ती करने लगा।
विरोध करने पर तीनों ने हत्या की धमकी दी और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। रात भर उनके चंगुल में रहने के बाद वह रविवार को मामा के घर लौटी। तीनों वहां उसके कमरे तक आ धमके और जबरदस्ती करने लगे। उसने शोर मचाया तो पड़ोसी जुट गए और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें-Legislative Council Elections: पहली बार विधान परिषद पहुंचेगा माले, इस पार्टी के कम होंगे सदस्य और इसके ज्यादा
होली पर बनारस से बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खबर! इन ट्रेनों में अभी भी सीटें हैं खाली, लिस्ट देख तुरंत कराएं रिजर्वेशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।