बिहार के लिए रेलवे की गुड न्यूज! दिल्ली से इन रूटों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यूपी के इन स्टेशनों पर रूकेंगी
गर्मी में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। आनंद विहार से सहरसा और दिल्ली से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसे लेकर रेलवे की ओर से टाइम टेबल जारी कर दिया गयाह है। आनंद बिहार टर्मिनल-सहरसा का संचालन 29 अप्रैल से 24 जून तक किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, सिवान। Summer Special Trains रेलवे द्वारा गर्मी में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 04028/04027 आनंद बिहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद बिहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन आनंद बिहार टर्मिनल से 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को तथा सहरसा से 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को 09 फेरों के लिए निम्नवत किया जाएगा।
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 04028 आनंद बिहार टर्मिनल-सहरसा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को आनंद बिहार टर्मिनल से 11.10 बजे प्रस्थान कर हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, दूसरे दिन गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान से 02.20 बजे, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया तथा सिमरी बख्तियारपुर छूटकर सहरसा पहुंचेगी।
सहरसा-आनंद बिहार टर्मिनल इस दिन चलेगी
वापसी यात्रा में 04027 सहरसा-आनंद बिहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए सिवान से 18.45 बजे, देवरिया सदर, गोरखपुर, दूसरे दिन लखनऊ छूटकर विभिन्न स्टेशन होते हुए आनंद बिहार टर्मिनल 13.55 बजे पहुंचेगी।उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन दिल्ली से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को तथा बरौनी से 29 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिए निम्नवत किया जायेगा।
दिल्ली-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन चलेगी
04062 दिल्ली-बरौनी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से 08.50 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, दूसरे दिन सिवान से 01.00 बजे, छपरा तथा हाजीपुर छूटकर बरौनी 06.30 बजे पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 04061 बरौनी-दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 08.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, छपरा, सिवान से 12.32 बजे, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल दूसरे दिन इटावा, टूण्डला तथा अलीगढ़ से छूटकर दिल्ली 07.35 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- Lichchavi Express : लिच्छवी एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, इंजन में ट्राली फंसने से डेढ़ घंटे रुकी रही ट्रेन
Patna-Howrah Route : मेगा ब्लॉक ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, कई ट्रेनें डायवर्ट तो कुछ को किया गया रद्द
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Patna-Howrah Route : मेगा ब्लॉक ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, कई ट्रेनें डायवर्ट तो कुछ को किया गया रद्द