LIVE : शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को न्यायिक हिरासत में भेजा, भड़के समर्थकों पर कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज
Osama Sent To Police Remand बिहार के सिवान जिले में दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही उसके समर्थक भड़क गए। ऐसे में पुलिस को कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज करना पड़ा है। ओसामा को 29 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 18 Oct 2023 01:16 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, सिवान। बिहार के सिवान से दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने ओसामा को 29 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। वहीं, कोर्ट के फैसले के बाद ओसामा के समर्थक भड़क गए और कोर्ट परिसर में हंगामा करने लगे।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार यानी कल से दुर्गा पूजा की छुट्टी होने की वजह से कोर्ट में 29 अक्टूबर तक काम नहीं होगा। इधर, ओसामा की ओर से जमानत की अर्जी नहीं दी गई है।
उसे 30 अक्टूबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। ओसामा के वकील न्यायिक हिरासत की अवधि के दौरान कभी भी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकते हैं।
समर्थक ओसामा को निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े
समर्थक ओसामा को उसके निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े थे। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने ओसामा को अपनी गाड़ी में बैठाया।बता दें कि ओसामा सहित दो लोगों को राजस्थान पुलिस ने कोटा के रामगंज मंडी थाना क्षेत्र के उंडवा नाके से गिरफ्तार किया था।
सोमवार को हुई इस गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई थी। वहीं, ओसामा की मां और शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब का बयान भी सामने आया है।कोर्ट में पेशी होने के बाद ओसामा को कोर्टरूम से पुलिस सुरक्षा के बीच बाहर लाया गया। फोटो- जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ओसामा की ओर से बेल की अर्जी नहीं दी गई
कल से दुर्गा पूजा की छुट्टी को लेकर कोर्ट में अब 30 अक्टूबर से काम काज होगा। वहीं, ओसामा की ओर से अभी तक बेल की अर्जी नहीं लगाई गई है। सिवान में ओसामा की पेशी के बाद कोर्ट परिसर में बाहर लगी समर्थकों की भीड़। फोटो- जागरणओसामा को सिवान के मंडल कारा ले गई पुलिस
पुलिस शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को सिवान के मंडल कारा ले जा रही है। बीच में समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। वहीं, मंडल कारा के आगे पुलिस की भारी तैनाती है। सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। सिवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को मंडल कारा ले जाने दौरान सड़क किनारे लगी भीड़। फोटो- जागरणयह भी पढ़ें : President Murmu in Bihar: पटना पहुंचीं राष्ट्रपति, आज लेंगी लिट्टी चोखे का स्वाद; जानें राजधानी में कौन-कौन सी सड़कें हुईं बंदसिवान : ओसामा को मंडल कारा ले जाती पुलिस। फोटो- जागरणसिवान मंडल कारा के आगे तैनात पुलिस। फोटो- जागरणबिहार के सिवान जिले में दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में ले जाती पुलिस #Bihar #BiharPolice #Siwan #osamashahab @bihar_police pic.twitter.com/ypIG1hlOFz
— Yogesh Sahu (@ysaha951) October 18, 2023