Siwan News : दुकान का ताला तोड़कर लैपटॉप और 40 हजार कैश समेत लाखों की संपत्ति की चोरी
दुकान का ताला तोड़कर लैपटॉप और 40 हजार कैश समेत लाखों की संपत्ति चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है। दुकानदार ने तीन लोगों को चोरी का आरोप लगाया है। पहले भी ऐसी चोरी हो चुकी है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
संवाद सूत्र, हुसैनगंज (सिवान)। थाना मुख्यालय में बुधवार की रात चोरों ने एमडी मुस्लिम हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 40 हजार रुपये कैश, लैपटॉप समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
इस संदर्भ में पीड़ित दुकानदार हुसैनगंज दक्षिण मोहल्ला निवासी मोहम्मद मुस्लिम ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आवेदन में कहा कि 24 अप्रैल की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। तभी रात में फोन पर जानकारी मिली कि दुकान के सामने सामान बिखरा पड़ा है।
उन्होंने कहा कि जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है और 20 हजार के पेंट, गल्ले में रखा 40 हजार रुपये, लैपटॉप, प्रिंटर और कुछ अन्य सामान गायब है।
सामान सड़क पर फेंककर भाग गए
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा तो पाया कि हुसैनगंज हवेली निवासी मो. राजू उर्फ अली मोहम्मद, रिजवान और काजिम हथौड़े से दुकान का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर अन्य सामान सड़क पर फेंककर भाग गए हैं।
इनके द्वारा पूर्व में भी मेरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। इस मामले में थाना में प्राथमिकी भी कराई गई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-Patna School Timing : पटना में फिर बदला स्कूलों का टाइम-टेबल, DM ने जारी किया नया आदेश
Bima Bharti : वोटिंग से एक दिन पहले RJD उम्मीदवार बीमा भारती की बढ़ी टेंशन, 10 लाख रुपये के साथ दोनों PA गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।