Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रिजर्वेशन की टेंशन नहीं; बिहार-हरियाणा-पंजाब को जोड़ेगी ये खास ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

बिहार पंजाब और हरियाणा के बीच यात्रा अब और भी आसान हो गई है! रेलवे प्रशासन ने त्योहारों के मौसम में भीड़ को देखते हुए एक नई स्पेशल ट्रेन शुरू की है। ट्रेन संख्या 04526/04525 सरहिंद-सहरसा-अंबाला कैंट साप्ताहिक अनारक्षित का संचालन अंबाला कैंट से 07 14 21 28 अक्टूबर तथा 04 11 एवं 18 नवंबर दिन प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

By Tarun Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 26 Sep 2024 03:53 PM (IST)
Hero Image
सरहिंद-सहरसा-अंबाला कैंट के बीच चलेगी विशेष ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, सिवान। रेलवे प्रशासन ने बिहार-पंजाब और हरियाणा को जोड़ने के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन त्योहारों पर अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या 04526/04525 सरहिंद-सहरसा-अंबाला कैंट साप्ताहिक अनारक्षित का संचालन अंबाला कैंट से 07, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवंबर दिन प्रत्येक सोमवार को तथा सहरसा से 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवंबर दिन प्रत्येक मंगलवार को 07 फेरों के लिए किया जाएगा।

04525 सरहिंद-सहरसा वीकली स्पेशल

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 04525 सरहिंद-सहरसा साप्ताहिक अनारक्षित त्योहार विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवंबर दिन प्रत्येक सोमवार को सरहिंद से 11.25 बजे प्रस्थान कर राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधारी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर पहुंचेगी।

दूसरे दिन यह गाड़ी गोंडा, गोरखपुर, सिवान से 07.27 बजे, छपरा से 08.30 बजे, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया तथा सिमरी बख्तियारपुर से छूटकर सहरसा 17.00 बजे पहुंचेगी।

04526 सहरसा-अंबाला कैंट वीकली स्पेशल

वापसी यात्रा में 04526 सहरसा-अंबाला कैंट साप्ताहिक अनारक्षित त्योहार विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवंबर दिन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर दूसरे दिन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान से 03.47 बजे, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद तथा सहारनपुर तथा यमुनानगर जगाधरी छूटकर अंबाला कैंट पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Kolkata Katihar Train: कोलकाता से कटिहार के बीच 9 पूजा स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट यहां

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, लखनऊ-गोरखपुर होगा स्टॉपेज; जानिए पूरा रूट और टाइमिंग

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें