Bihar crime: सिवान में चरम पर अपराध! बदमाशों ने तीन युवकों से मारपीट कर छीन ली सोने की चेन, मोबाइल और बाइक
सिवान में बदमाशों ने तीन युवकों से मारपीट कर चेन मोबाइल और बाइक छीन ली। इसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण इलाके में अपराध बढ़ गया है।
By Ramesh KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 05 Sep 2023 04:33 PM (IST)
संवाद सूत्र, गुठनी (सिवान): सिवान में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार की देर रात चार बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों को पहले चाकू से वार कर घायल कर दिया फिर उनके पास से सोने की चेन, एक बाइक और तीन मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
मामला गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी-सोहागरा मुख्य मार्ग पर सोहागरा पूर्वी गांव का है। घायलों की पहचान यूपी के देवरिया जिले के बेलथरा गांव निवासी संदीप प्रसाद, रामू कुमार यादव तथा पृथ्वीराज चौहान के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घर लौट रहे तीन युवकों से लूटपाट
बताया जा रहा है कि बेलथरा निवासी संदीप प्रसाद, रामू कुमार यादव तथा पृथ्वीराज चौहान सोमवार की देर शाम एक बाइक पर सवार होकर थाना क्षेत्र के नैनीजोर स्थित रिश्तेदारी (मौसी के घर) से अपने घर लौट रहे थे।तभी गुठनी-सोहागरा मुख्य मार्ग पर सोहागरा पूर्वी गांव के समीप चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद बाइक, सोने की चेन और मोबाइल छीनने की कोशिश की।
इस दौरान तीनों युवकों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी-डंडे तथा चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। उनके पास से सोने की चेन, तीन मोबाइल व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद हथियार लहराते फरार
वहीं, बदमाशों ने हथियार लहराते फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद तीनों घायल खून से लथपथ हालत में सोहागरा मंदिर के समीप पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात जवानों को इसकी सूचना दी।जवानों ने इसकी सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान, एएसआइ ललित कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली तथा सभी घायलों को इलाज के लिए गुठनी अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने तीनों घायलों का उपचार कर घर भेज दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित युवकों के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है। घायलों ने बताया कि वे सभी नैनीजोर स्थित अपनी मौसी के घर से लौट रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।