Bihar News: बिहार के इस कॉलेज के प्राचार्य को हटाने के लिए छात्रों का बवाल, लगाए कई गंभीर आरोप, सड़क को कर दिया जाम
Siwan News बिहार के सिवान के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्रों ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किए हैं। इससे आवागमन बाधित हो जाने से मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थीं । इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नाराज छात्र डीएम-एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
जागरण संवाददाता, सिवान। Siwan News: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन किया। नाराज छात्रों ने इस दौरान महाविद्यालय परिसर में धरना दिया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया साथ ही आगजनी भी की।
प्राचार्य को हटाने की मांग पर अड़े छात्रों ने करीब चार घंटे से अधिक समय तक मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया। इससे आवागमन बाधित हो जाने से मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थीं । इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नाराज छात्र डीएम-एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान कालेज परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। इसकी जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, सदर बीडीओ विनीत कुमार, मुफस्सिल अंचल के इंस्पेक्टर संजीत कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास दल बल के साथ पहुंचकर उग्र छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया।
बावजूद इसके छात्र मानने को तैयार नहीं थे। काफी समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राएं मान गए और तब जाकर मामला शांत हो गया।
प्राचार्य पर लगाए कई आरोप
Siwan News: आक्रोशित छात्रों ने बताया कि प्राचार्य द्वारा सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए छात्रों को हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। साथ ही छात्रावास प्रभारी चंदन कुमार व एचओडी आलोक पांडेय द्वारा छात्रों का नामांकन रद करने व छात्रावास से निष्कासित करने की धमकी दी जाती है।बताया कि कालेज प्रशासन द्वारा छात्रों का इंटरनल एग्जाम में नंबर कम दिया गया है, इस कारण अधिकांश छात्रों का ईयर बैक लगा है। छात्रों ने कहा प्राचार्य से जब विशेष परीक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालय को मेल करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने छात्रों की एक नहीं सुनी। लेकिन प्रिंसिपल छात्रों की बातों को नही सुन रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।