Move to Jagran APP

Siwan: जींस पहनकर स्कूल पहुंचे छात्र तो नहीं मिली परीक्षा देने की इजाजत, हंगामे के बाद हुआ समझौता

बिहार के एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में सोमवार से आयोजित परीक्षा के पहले दिन लगभग 100 छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिला। ये सभी छात्र जींस पहनकर स्कूल पहुंचे थे साथ ही इनकी उपास्थित भी 75 प्रतिशत से कम थी। परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलने के बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने पुलिस बुला ली।

By Lalan Prasad Singh (Bhagwanpur Haat) Edited By: Divya Agnihotri Updated: Wed, 13 Nov 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
जींस पहनकर आने वाले छात्रों को नहीं मिली परीक्षा की अनुमति (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जासं, भगवानपुर हाट (सिवान)। बिहार में सिवान प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में सोमवार को इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू होने के ठीक पहले 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति, बिना स्कूल ड्रेस एवं मोबाइल फोन के साथ आए छात्र-छात्राओं को प्रवेश से रोक दिया गया। इससे छात्र भड़क गए और हंगामा करने लगे। विद्यार्थी शांत नहीं हुए तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबाबू कुमार ने पुलिस बुला ली।

प्रधानाध्यापक ने बुलाई पुलिस

प्रधानाध्यापक के बुलाने के बाद एसआइ सत्यनारायण मंडल पुलिस फोर्स के साथ विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों का पक्ष जाना। इसके बाद आक्रोशित विद्यार्थियों को शांत कराया। परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 100 के करीब थी।

छात्रों का आरोप

छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में कमरे नहीं हैं, इस कारण सभी छात्र-छात्राओं का विद्यालय में एक साथ उपस्थित होना संभव नहीं है। इसी कारण उनकी उपस्थिति कम है। ड्रेस कोड के बारे में पहले से नहीं बताया गया था।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सोमवार को आयोजित इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा की प्रथम पाली में भौतिकी, दूसरी पाली में रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र तथा मनोविज्ञान का पेपर था।

20 नवंबर को दे सकेंगे परीक्षा

वहीं इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित किया गया है, जिनकी उपस्थिति विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम है। इसके अलावा जो छात्र स्कूल ड्रेस के बदले जींस पहनकर और मोबाइल लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान लाना तथा जींस पहनकर आना प्रतिबंधित है।

उन्होंने नोटिस जारी कर बताया है कि सोमवार को आयोजित परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं की 20 नवंबर को परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए उन्हें स्कूल ड्रेस में आना होगा। अगर 20 नवंबर को भी छात्र ड्रेस में नहीं आते हैं तो उन्हें किसी भी स्थिति में परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

मंगलवार को परीक्षा में शामिल हुए छात्र

एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में आयोजित इंटर सेंटअप की परीक्षा में पहले दिन वंचित छात्र-छात्राओं को दूसरे दिन मंगलवार को परीक्षा में शामिल किया गया। प्रथम पाली में गणित एवं दूसरी पाली में जीव विज्ञान और भूगोल विषय की परीक्षा हुई।

ये भी पढ़ें

एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में छा गईं दीपिका, आखिरी मिनट में गोल कर दिलाई जीत

PM Modi: थोड़ी देर में दरभंगा पहुंचेंगे पीएम मोदी, एम्स का करेंगे शिलान्यास; पढ़ें उनका पूरा कार्यक्रम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।