Siwan News: तीन कमरे में 478 बच्चे पढ़ने को हैं मजबूर, चहारदीवारी नहीं होने से परेशानी; जंगली जानवर कर जाते हैं प्रवेश
Siwan News बिहार में शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्था के सुधरने का लाख दावा कर ले लेकिन कुछ जगह से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो कि इस दावे की हवा निकालने के लिए काफी है। सिवान के आंदर प्रखंड के एक स्कूल में तीन कमरों में 400 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। वहीं चाहरदीवारी नहीं होने के कारण शिक्षक व बच्चों को जंगली जानवरों का डर सताता रहता है।
संवाद सूत्र, आंदर (सिवान)। Siwan News: सिवान के आंदर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय असांव में बच्चों के अनुपात में कमरों की कमी है। इस कारण बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी होती है। साथ ही चहारदीवारी नहीं होने के कारण शिक्षक व बच्चे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
चारदीवारी न होने से जंगली जानवर कर जाते हैं प्रवेश
चहारदीवारी नहीं होने से आए दिन जानवर एवं कोई ना कोई विद्यालय परिसर में प्रवेश कर जाता है। यह विद्यालय काफी पुराना है। इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक बच्चों की पढ़ाई होती है जहां कुल 478 नामांकित बच्चे हैं। विद्यालय परिसर में चार कमरे हैं इसमें एक कमरे में कंप्यूटर व कार्यालय बनाया गया है।
40 बच्चों पर एक कमरा व एक शिक्षक होना आवश्यक :
सरकारी नियमानुसार विद्यालय में 40 बच्चों पर एक कमरा व एक शिक्षक होने चाहिए। जबकि इस विद्यालय में कार्यालय के बाद मात्र तीन कमरा है।