Siwan News: सिवान के लोगों का इंतजार खत्म, इस स्टेशन से चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्रियों में दौड़ी खुशी की लहर
Siwan News पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा जंक्शन से होकर समस्तीपुर तक जाने वाली इंटरसिटी सवारी गाड़ी (55121-22) 24 जून से शुरू हो जाएगी। इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके प्रति लोगों ने रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। लोगों का कहना था कि यह क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
संवाद सूत्र, दारौंदा (सिवान)। Siwan News: पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा जंक्शन से होकर समस्तीपुर तक जाने वाली इंटरसिटी सवारी गाड़ी (55121-22) 24 जून से शुरू हो जाएगी। इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके प्रति लोगों ने रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। लोगों का कहना था कि यह क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने कहा कि लंबे समय से इस ट्रेन के फिर से चलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। व्यवसायी संजय प्रसाद यादव ने कहा कि इंटरसिटी ट्रेन चलने से व्यवसाय को बहुत फायदा होगा। अपने उत्पादों को आसानी से और कम समय में बड़े बाजारों तक पहुंचा सकेंगे।
यह हमारे व्यापार के विस्तार में सहायक सिद्ध होगा। जंक्शन के सहायक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन के पुन: चलने से क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह ने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र को इस तरह की सेवा पुनः प्राप्त हुई है।
इससे हमारे क्षेत्र के लोगों को न केवल यात्रा में सुविधा होगी बल्कि हमारे क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा। हम रेल मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। ज्ञात हो कि यह इंटरसिटी ट्रेन कोरोना काल में बंद हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें
Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...Patna Metro Update: पटना मेट्रो को लेकर नया अपडेट, अब इस रूट के लिए खुदाई शुरू; 5 स्टेशन होंगे कवर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।