Siwan News: सिवान में जहरीली शराब से हाहाकार, अब तक 6 लोगों की मौत, डीएम-एसपी मौके पर मौजूद
Siwan News सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां वैश्य टोली में अचानक 6 लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब पीने से मौत की चर्चा गांव में हो रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। एसडीपीओ राकेश रंजन थानाध्यक्ष रामाशंकर साह इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल मौत की सूचना के बाद गांव में कैंप कर रही है।
जागरण संवाददाता, सिवान। Siwan Poisonous Liquor: सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां वैश्य टोली में अचानक 6 लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब पीने से मौत की चर्चा गांव में हो रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
एसडीपीओ राकेश रंजन, थानाध्यक्ष रामाशंकर साह, इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल मौत की सूचना के बाद गांव में कैंप कर रही है। पुलिस अवैध शराब के ठीकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। हालांकि, एसडीपीओ ने बताया कि मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। ग्रामीण शव रख थानेदार को हटाने की मांग कर रहे हैं।
इन मृतकों की हुई पहचान
- मृतकों में 40 वर्षीय अरविंद कुमार
- रमेंद्र सिंह (40 वर्ष)
- पिता बृजमोहन सिंह
- बिट्टू कुमार ( पैर से दिव्यांग है ) 36
- माघर निवासी मोहन साह
- प्रदीप मांझी पिता जलेश्वर मांझी
2021 में भी सिवान में दिखा था जहरीली शराब का तांडव
25/26 अक्टूबर 2021 को गुठनी प्रखंड के बेलौरी गांव में भी जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हो गई थी। जो उसके समय की सबसे बड़ी घटना थी। उनमें बेलौड़ी गांव निवासी स्व मोहन राम का पुत्र मनोज राम (28 वर्ष),स्व रामराज राम का पुत्र दुखहरन राम(60 वर्ष),स्व गफूर मियां का पुत्र अनवर मियां(45 वर्ष),स्व दिगंबर राम का पुत्र रविन्द्र राम(45 वर्ष) तथा कुंडेसर गांव का प्रभुनाथ यादव थे।
बेलौड़ी गांव के ही स्व राम राज राम का पुत्र संभारू राम(63 वर्ष),स्व रामस्वरूप चौहान का पुत्र नेबुलाल चौहान(50 वर्ष) व हरेंद्र चौहान(45 वर्ष),कुंडेसर गांव निवासी स्व बालगोविंद यादव के पुत्र विनोद यादव तथा सुरवार गुंडी गांव निवासी स्व माया राम के पुत्र कमल किशोर राम थे।
उसके बाद भी कुछ लोग इलाज से ठीक होकर वनवास आये लेकिन तबतक मामला शांत हो जाने के कारण किसी का ध्यान नहीं रहा।अभी भी गुठनी के दर्जनों गाँवो में देशी शराब की बिक्री होफी है जिसमें गयासपुर, तीर बलुआ, मियां गुंडी समेत अन्य गांव भी शामिल है।
ये भी पढ़ेंJamui News: अंधेरी रात में कांग्रेस नेता की पत्नी ने किया धांय-धांय; VIDEO सामने आते ही मचा बवाल; ये है मामलाBihar News: अब बालू तस्करों का बचना मुश्किल, सरकार ने कर दी टाइट व्यवस्था; तुरंत दबोचे जाएंगे अपराधी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।