Move to Jagran APP

Smart Meter: जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर विधायक ने खोला मोर्चा, बिजली विभाग के साथ नीतीश सरकार को भी दे डाली चेतावनी

स्मार्ट मीटर को लेकर अधिकारियों को आए दिन विरोध का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर बिहार में विवाद बढ़त ही जा रहा है। अब घर में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर विधायक ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बिजली विभाग को इसे रोकने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही एनडीए सरकार पर भी करारा हमला बोला है।

By Rizwanur Rahman Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 29 Aug 2024 05:25 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, मैरवा (सिवान)। जीरादेई विधायक ने विद्युत विभाग द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए इसे उपभोक्ता अधिकारों पर हमला बताया है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा है कि उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाए।

उन्होंने कहा है कि बिहार में विरोध के बावजूद डबल इंजन की सरकार लगातार स्मार्ट मीटर लगवा रही है। लोगों की शिकायत है कि ज्यादा बिल आ रही है। फिर भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। इसका गांव-गांव में विरोध जारी है। मैरवा के करजनिया में स्मार्ट मीटर लगाने गए कर्मियों को विरोध का सामना करना पड़ा है।

विधायक ने कहा है कि जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो उपभोक्ताओं के अधिकार की रक्षा के लिए बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने गरीबों को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने और फर्जी बिल पर रोक लगाने की मांग सरकार से की है।

ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में किया हंगामा

दूसरी ओर, अंबा (औरंगाबाद) के कुटुंबा प्रखंड के एक गांव में ग्रामीणों ने बुधवार को हरदता पावर सबस्टेशन पर पहुंचकर स्मार्ट मीटर से बिल तीन गुणा अधिक आने का विरोध किया।

हंगामा करते हुए ग्रामीणों ने कह कि जबसे उनके घर में स्मार्ट मीटर लगा है, तब से तीन गुना बिल आ रहा है। रिचार्ज कराने में परेशानी हो रही है। 500 का रिचार्ज करने पर 10 दिन में समाप्त हो रहा है। घर में अंधेरा रह रहा है।

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण अशोक कुमार रवि ने बताया कि हमारा गांव गरीब-मजदूरों का है। दिनभर मेहनत-मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली का बिल बढ़ गया है। पुराने मीटर से बिजली आपूर्ति की जाए।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से बिजली का उपयोग नहीं करने पर बिल माइनस में चला जा रहा है। जिस कारण गरीब उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। 

यह भी पढ़ें-

स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने की टेंशन खत्म, अब सरकार ने उठाया बड़ा कदम; लोगों को हो जाएगी आसानी

Bihar Bijli Bill: भूलकर भी न करना ऐसी गलती, वरना बिजली विभाग 24 घंटे के अंदर काट देगा बिजली कनेक्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।