Move to Jagran APP

Chhapra Anand Vihar Train: छपरा-आनंद विहार-छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 05119 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल होली विशेष गाड़ी 29 मार्च को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सिवान से 18.30 बजे देवरिया सदर गोरखपुर खलीलाबाद बस्ती गोण्डा दूसरे दिन बुढ़वल से सीतापुर बरेली तथा मुरादाबाद से छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05120 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा होली विशेष गाड़ी 30 मार्च को चलेगी।

By Tarun Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Mar 2024 05:40 PM (IST)
Hero Image
छपरा-आनंद विहार-छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
जागरण संवाददाता, सिवान। रेलवे प्रशासन ने होली में घर आए बाहरी लोगों की वापसी और ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष गाड़ी चलाने का फैसला लिया है।

05119/05120 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 29 मार्च को तथा आनंद विहार टर्मिनल से 30 मार्च दिन को एक फेरे में करने का निर्णय लिया गया है।

छपरा-आनंद विहार का रूट-टाइमिंग

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 05119 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल होली विशेष गाड़ी 29 मार्च को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सिवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा दूसरे दिन बुढ़वल से, सीतापुर, बरेली तथा मुरादाबाद से छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी।

आनंद विहार-छपरा ट्रेन का रूट-टाइमिंग

वापसी यात्रा में 05120 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा होली विशेष गाड़ी 30 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली, दूसरे दिन सीतापुर, बुढ़वल, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर तथा सिवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के नौ, शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक, वातानुकूति प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक तथा एलएसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे।

ये भी पढे़ं- Champaran Satyagraha Express: चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री; RPF ने शुरू की जांच

ये भी पढे़ं- Pawan Singh या कोई और..? आरा लोकसभा सीट से कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार, सस्पेंस बरकरार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।