Move to Jagran APP

सिवान जिले के छात्र मैट्रिक परीक्षा में दिखायी प्रतिभा

कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने का पक्का इरादा तो सफलता हर हाल में मिलती है। आप किसके घर पैदा हुए और आप कहां पढ़ रहे हैं ये मायने नहीं रखता। कामयाबी अमीरी का मोहताज नहीं होता। मैट्रिक के रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने इसे साबित कर दिया है। बेहद औसत और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राओं ने भी सफलता के परचम लहराकर बेहतर स्थान हासिल किया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 06 Apr 2021 09:29 PM (IST)
Hero Image
सिवान जिले के छात्र मैट्रिक परीक्षा में दिखायी प्रतिभा

सिवान । कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने का पक्का इरादा तो सफलता हर हाल में मिलती है। आप किसके घर पैदा हुए और आप कहां पढ़ रहे हैं, ये मायने नहीं रखता। कामयाबी अमीरी का मोहताज नहीं होता। मैट्रिक के रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने इसे साबित कर दिया है। बेहद औसत और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राओं ने भी सफलता के परचम लहराकर बेहतर स्थान हासिल किया है। मैट्रिक परीक्षा 2021 का परिणाम सोमवार को घोषित होने के बाद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिले के बेटे-बेटियों ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाकर धमाल मचा दिया है। इसबार परीक्षा में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्र हो या छात्रा सभी ने सफलता का डंका बजाया है। सफल बच्चे अब भविष्य की योजनाएं बनाने में जुट गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के रामराज्य मोड़ स्थित ब्राइट कोचिग सेंटर में प्रियदर्शी कुमार ने 436, आरती कुमार ने 418, इकबाल अहमद अंसारी ने 409, श्रेया मिश्रा ने 407, विनीत कुमार ने 407 अंक लाकर जिले के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके अलावा सपना कुमारी, अलका कुमारी, प्रिया कुमारी, कृति कुमारी, सूरज कुमार, संस्कृति कुमारी, कुलसुम परवीन, अमित कुमार, आकांक्षा पांडेय, अंजली कुमारी, आफताब आलम, रोहित कुमार, शाहिल कुमार सिंह, अनामिका कुमारी, अमीषा कुमारी, अनीशा कुमारी, मुन्नी कुमारी, राजू कुमार, अर्चना कुमारी, अंजली कुमारी, मनीषा कुमारी, अंकुर कुमार यादव आदि छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। वहीं शिवपुर सकरा निवासी शशि कुमार पांडेय व इंदू देवी के पुत्र विवेक कुमार ने 344 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गांधी मैदान स्थित सिटी मांटेशरी हाईस्कूल सह कोचिग सेंटर की छात्रा तनिष्क कुमारी ने 420, सिया गुप्ता ने 419 तथा शबाब अख्तर ने 405 अंक लाया है। जबकि शहर के ही इंस्पायर एजुकेशन प्वाइंट के धानी कुमार ने 87.4 प्रतिशत, अंकित कुमार ने 85.9 प्रतिशत, कशिश कुमार 85.4 प्रतिशत, मोहित कुमार 83.6 प्रतिशत, पंकज कुमार 83.6 प्रतिशत, अलीशा कुमारी 83 प्रतिशत, अंतिमा कुमारी 81.6 प्रतिशत अंक लाकर मैट्रिक परीक्षा में परचम लहराया है। इसके अलावा अंजू कुमारी, करीना, अबुशान, अंकिता, दीपू, नंदनी, अमन, नीरज, प्रिस, रोशनी तथा कोमल प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

---------------------

इंजीनियर बनकर सेवा की तमन्ना है अमान को

जासं, सिवान : सदर प्रखंड के मौला नगर निवासी मोतिउल्लाह खान व निकहत परवीन का पुत्र अमान खान ने मैट्रिक परीक्षा में 337 अंक लाकर विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अमान की इस सफलता से भाई फरहाज खान समेत स्वजनों व ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उसने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने अपने कामयाबी का श्रेय, माता-पिता, भाई-बहन व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। बताया कि प्रथम स्थान लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत के साथ सफलता हासिल की है। उसकी सफलता से रिश्तेदार व सगे संबंधी गदगद हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने भी लहराया परचम :

जीरादेई के तितरा बाजार स्थित शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह इंस्टीट्यूट के छात्र युवराज सिंह ने 433 अंक, सौरभ कुमार ने 416 अंक, श्वेता कुमारी ने 417 अंक, श्वेता कुमारी ने 418, वंदना कुमारी ने 391, सपना कुमारी ने 381, अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन की है। इसके अलावा पिकी कुमारी, सुरुचि कुमारी, सचिन कुमार यादव, मोहित कुमार सिंह, सूरज कुमार भगत, अमन कुमार, विशाल कुमार, कंचन मिश्रा, निक्की कुमारी, बिटू कुमार प्रजापति, ज्योति कुमार गोड़, अभिषेक कुमार, सलोनी कुमारी, आजाद अली, वंदना कुमारी, शिवांगी सिंह, नीपू कुमारी गोड़, अफजल अली, अमित कुमार गोड़, सुमन कुमारी, पवन कुमार ठाकुर, अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने भी उत्कृष्ट अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं भगवानपुर हाट प्रखंड प्रियदर्शी विश्वकर्मा ने 436 अंक, कौड़ियां बसंती उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्र प्रभात राम ने 446, एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्र नितेश कुमार ने 445 , शाहजंहा खातून ने 415 अंक तथा डॉली कुमारी ने 422 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन की है। वहीं अन्य छात्रों में सुजीत कुमार ठाकुर , नीतीश कुमार, अंकित कुमार, रितेश कुमार, अमित कुमार, सनी कुमार, ऋषभ कुमार, अजीत कुमार, ऋषभ कुमार, प्रिस कुमार पटेल, मनीष कुमार सिंह आदि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। वहीं पचरुखी प्रखंड के बर्तवलिया के दिपा कुमारी ने 453 अंक, निधि कुमारी ने 431, सोनम कुमारी ने 446 क्षेत्र में परचम लहराया है। चंद्रभूषण सिंह ने 421, आकाश कुमार ने 419, आदित्य कुमार ने 403, हसनपुरा प्रखंड के निजामपुर की सारा खातून ने 452 अंक, जीरादेई प्रखंड के जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर की छात्रा श्वेता कुमारी ने 463 अंक, मुस्कान कुमारी ने 423, शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय भंटापोखर की मनीषा कुमारी ने 444 अंक लाकर अपने माता पिता और जिले का नाम रोशन किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।