Move to Jagran APP

Siwan: मोटर का तार जोड़ रहा था युवक, अचानक आई बिजली ने दिया झटका; फिर...

Bihar News पचनेरुई गांव में मोटर का तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन की मानें तो मंगलवार की सुबह नहाने से पहले विकास मोटर का तार जोड़ने का प्रयास कर रहा था। तभी अचानक बिजली आ गई जिससे वह करंट की चपेट मे आ गया। जब तक वे कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 08 Aug 2023 02:25 PM (IST)
Hero Image
Siwan: मोटर का तार जोड़ रहा था युवक, अचानक आई बिजली ने दिया झटका
संवाद सूत्र, गुठनी (सिवान)। गुठनी थाना क्षेत्र के पचनेरुई गांव में आज दोपहर मोटर का तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पचनेरूई गांव निवासी लालबाबू यादव का पुत्र विकास यादव उर्फ सुकठ यादव बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 21वर्ष थी।

स्वजन की मानें तो मंगलवार की सुबह नहाने से पहले विकास मोटर का तार जोड़ने का प्रयास कर रहा था। तभी अचानक बिजली आ गई, जिससे वह करंट की चपेट मे आ गया।

विकास को करंट लगता देख स्वजन चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उसे मैरवा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सैकड़ों लोगों की भीड़ इक्ट्ठा

उसकी मौत की खबर सुनकर उसके दरवाजे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई प्रमोद कुमार तिवारी ने स्वजन से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घटना के कारणों की परिजनो से गहनता से पूछताछ की।

पुलिस का कहना है कि स्वजन से मिली जानकारी के बाद मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

युवक की मौत के बाद स्वजन पर टूटा दुख का पहाड़

थाना क्षेत्र के पचनेरूई गांव में मंगलवार की दोपहर घर के अंदर मोटर का तार जोड़ने के दौरान युवक की मौत से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद आसापास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। युवक की मौत के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है।

जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थीं। उसकी मां आशा देवी के फफक-फफक कर रोने से आसपास खड़े लोगो की आंखों में आंसू आ गए। वह उसे बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी। मृतक दो भाईयो में सबसे छोटा था।

घटना के बाद उसके दरवाजे पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी लोग उसके मिलनसार स्वभाव और व्यवहार की चर्चा कर रहे थे। मौके पर स्थानीय मुखिया ललन राय, पूर्व मुखिया भीम चौधरी, चंद्रभान सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

क्या कहते हैं सीओ?

सीओ शंभूनाथ राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन देने पर मामले की जांच की जाएगी। वहीं, जांच के बाद उसे सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।