टैलेंट सर्च इन मैथमेटिकल साइंसेज परीक्षा कब है? यहां पढ़ें प्रतियोगिता से जुड़ी हर एक डिटेल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा छठवीं से 12वीं के छात्रों के लिए टैलेंट सर्च इन मैथमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 1030 बजे से 1130 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1230 बजे से 130 बजे तक। परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित है। प्रवेश पत्र और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा छठवीं से 12वीं के बच्चों के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता परीक्षा की एक सितंबर को आयोजित होगी।
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने को लेकर जिले में दो केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बतया कि प्रतियोगिता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थी सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक परीक्षा देंगे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित रहेगा। प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी।
1866 बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल
जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में 1866 बच्चें शामिल होंगे। इसमें डीएवी हाईस्कूल में पहली पाली में छठवीं से लेकर आठवीं तक के 651 व इस्लामिया हाईस्कूल में 342 बच्चें शामिल हैं।दूसरी पाली में डीएवी हाईस्कूल में नौवीं से 12वीं तक के 453 व इस्लामिया हाईस्कूल में 420 बच्चें शामिल होंगे।प्रतियोगिता परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी, जिसमें कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें किसी प्रकार के गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे। परीक्षा के प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।