Tejashwi Yadav के साथ दिखा शार्प शूटर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो; बीजेपी बोली- वोट बैंक के लिए ये सबकुछ...
Sharp Shooter Md. kaif with Tejashwi Yadav बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव सरकार से बेदखल होने के बाद जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं। इसके तहत वह सिवान आए थे। रैली के दौरान मंच पर पत्रकार हत्याकांड के आरोपी मो. कैफ के दिखने और अतिथि भवन में उसकी तेजस्वी यादव के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
जागरण संवाददाता, सिवान। Tejashwi Yadav with Journalist Murder Accused Md Kaif। जन विश्वास यात्रा के तहत सिवान पहुंचे तेजस्वी यादव की रैली में शार्प शूटर मो. कैफ उर्फ बंटी के दिखने से राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत गुरुवार को सिवान के टड़वा पहुंचे हुए थे। रैली के दौरान मंच पर शार्प शूटर और पत्रकार हत्याकांड का आरोपी रहा मो. कैफ देखा गया।
इसके अलावा, उसकी तेजस्वी के साथ अतिथि भवन में बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पत्रकार राजदेव रंजन की हत्याकांड में मो. कैफ को पुलिस द्वारा अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था। पूछताछ के बाद सीबीआई ने उसे जेल भेज दिया था। जांच के क्रम में उसे केस से क्लीन चीट दे दी थी।
भाजपा ने पूछा- जन विश्वास यात्रा निकाल रहे या अपराधी विश्वास?
शार्प शूटर कैफ के तेजस्वी यादव के साथ मंच पर दिखने पर भाजपा ने आरजेडी पर हमला बोला है। बिहार बीजेपी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव से पूछा कि तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं या अपराधी विश्वास?बिहार बीजेपी ने लिखा कि तेजस्वी यादव वोटबैंक के चक्कर में अंधे हो चुके हैं। तेजस्वी यादव ने पत्रकार राजदेव रंजन यादव के खून के छींटे से रंगे हत्यारे के साथ मंच साझा कर गुंडाराज की झलक फिर से पेश की है। बीजेपी ने आरोप लगाया, "वोटबैंक के लिए ये (RJD) समाज और सिद्धांत सब कुछ गिरवी रख देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।तेजस्वी यादव जी "जन विश्वास यात्रा" निकाल रहे या "अपराधी विश्वास यात्रा?"
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) February 23, 2024
वोटबैंक के लिए अंधे तेजस्वी यादव ने पत्रकार राजदेव रंजन यादव जी के खून के छींटे से रंगे हत्यारे के साथ मंच साझा कर गुंडाराज की झलक फिर से पेश की है।
वोटबैंक के लिए ये समाज और सिद्धांत सब कुछ गिरवी रख… pic.twitter.com/X3ucqVLwAS