Move to Jagran APP

ज्वेलरी शॉप के दो स्टाफों ने मालिक का घर ही कर दिया साफ, खाने में नशे की दवा खिलाकर लाखों के जेवर ले उड़े बदमाश

सिवान में ज्वेलरी शॉप के दो स्टाफों ने मालिक को लाखों का चूना लगा दिया। सोमवार की देर रात उनके अपने ही स्टाफ सूजन और सूरज ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने में नशे की दवा खिलाकर तकरीबन 50 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। सुबह के समय घर में सबकुछ बिखरा पड़ा था। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By Tarun Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 05 Mar 2024 02:14 PM (IST)
Hero Image
नशा की दवा खिला कर 50 लाख की चोरी।
जागरण संवाददाता, सिवान। नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के सामने कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत कुमार उर्फ मिठू बाबू के मकान में सोमवार की देर रात उनके अपने ही स्टाफ सूजन और सूरज ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने में नशे की दवा खिलाकर तकरीबन 50 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए।

सुबह में जब काम करने वाली नौकरानी घर में पहुंची तो उसने देखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। फिर आसपास के लोगों को सूचना दी। स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मेड एजेंसी, जो दिल्ली की कंपनी है, उनके द्वारा दो लड़के को कनक मंदिर ज्वेलर्स में रखा गया था।

इनका नाम सूरज और सूजन था। इसी दोनों ने आज इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, जिन्हें पुलिस ढूंढने में लगी हुई है।

रात में नशे की गोली खिलाकर चोरी

सोमवार की रात तकरीबन 10:00 बजे एसके मेड एजेंसी के द्वारा रखे गए दोनों स्टाफ ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने में कुछ नशे की दवा खिला दी। जिसके बाद सभी लोग बेहोश हो गए। उसके बाद तिजोरी समेत कई रोल को तोड़ दिया गया और तोड़कर उसमें रखे गए कीमती जेवर तकरीबन 50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही CCTV फुटेज

इस बड़ी घटना के बाद नगर थाने के दरोगा अरुण कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी सभी लोग नशे की हालत में है, सबसे पहले इनका उपचार हम लोग करवाने का प्रयास कर रहे हैं। जो भी उनके स्टाफ जेवर लेकर फरार हुए हैं जो लाखों में बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

Patna News: नौबतपुर में देर रात शादी समारोह से घर लौट रहे दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत; दूसरे की हालत नाजुक

BJP ने आखिरकार निकाल लिया RJD का काट! चुनाव को लेकर बिहार के लिए बनाई अलग रणनीति, इस दिग्गज नेता ने संभाला मोर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।