Move to Jagran APP

मच्छरों का झुंड देख ग्रामीणों में दहशत

प्रखंड में बड़े मच्छरों का झुंड देखकर प्रखंड के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह मच्छर समान मच्छरों से अलग हटकर हैं। मच्छरों को देखने के बाद सभी ग्रामीण भयभीत हो गए हैं जिसके कारण हमेशा खिड़कियां व दरवाजे बंद करके रखने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Feb 2020 06:13 AM (IST)
मच्छरों का झुंड देख ग्रामीणों में दहशत

सिवान । प्रखंड में बड़े मच्छरों का झुंड देखकर प्रखंड के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह मच्छर समान मच्छरों से अलग हटकर हैं। मच्छरों को देखने के बाद सभी ग्रामीण भयभीत हो गए हैं, जिसके कारण हमेशा खिड़कियां व दरवाजे बंद करके रखने को मजबूर हैं।

बता दें कि आंदर प्रखंड के खेढ़ाय पंचायत के पिपरा गांव में सबसे ज्यादा यह मच्छर देखने को मिल रहे हैं। इन मच्छरों की उत्पत्ति लगभग पांच दिनों से देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर जब हमलोग टीवी देखते हैं उस समय मच्छरों का झुंड टीवी के पर्दे पर आकर बैठ जाते हैं। ग्रामीणों ने मच्छर को पकड़कर डिब्बे में बंद कर रखे हुए हैं। ग्रामीणों में यह डर बना हुआ है कि इस मच्छर के काटने से बच्चे व व्यक्ति

मर ना जाए, इसलिए ग्रामीण अपने लिए व अपने बच्चों को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग कर रहे हैं। सुमन सिंह, लव सिंह, नंदेश्वर सिंह,

सुमित कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, आशीष सिंह, संजय कुमार सिंह व रंजीत सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि इन मच्छरों के झुंड से बचाव का उपाय की जाए, नहीं तो इनके काटने से मौत या कोई बड़ी बीमारी हो सकती है। दर्जनों ग्रामीणों ने बड़े मच्छर को डिब्बे में कैद कर लिया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर के डॉक्टर को दिखाया है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इतना बड़ा मच्छर पहली बार देखा गया है। मच्छर को मलेरिया विभाग सहित अन्य विभाग में जांच के लिए फोटो भेजा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।