Move to Jagran APP

KK Pathak: फंस गए मास्टर साहब! विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूल तो गायब मिले कई शिक्षक, जानें फिर क्या हुआ

KK Pathak news बिहार में गर्मी की छुट्टी में भी विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही है। शिक्षा विभाग का मानना है कि विभाग के इस प्रयास से पढ़ाई में कमजोर बच्चे भी अन्य बच्चों के समानांतर आ जाए। कक्षाएं आयोजित होने की वजह से विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। हालांकि शिक्षकों का बिना सूचना गायब रहने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

By Sunil Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 01 May 2024 02:27 PM (IST)
Hero Image
KK Pathak: फंस गए मास्टर साहब! विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूल तो गायब मिले कई शिक्षक (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, सुपौल। पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अन्य बच्चों के समानांतर लाने को लेकर विभाग प्रयासरत है। इसके लिए विभाग ग्रीष्मावकाश में भी विद्यालयों को खोले हुए है, बल्कि विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर मिशन दक्ष जैसे अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का जिम्मा दे रखा है।

बावजूद शिक्षकों का बिना सूचना गायब रहने का सिलसिला थम नहीं रहा है। उसमें भी तब जब यह सुनिश्चित है कि विद्यालयों का निरीक्षण होना तय है। 3 से 27 अप्रैल के बीच निरीक्षण के दौरान 111 शिक्षक बिना सूचना विद्यालय से गायब पाए गए हैं।

फिलहाल ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर अनुपस्थित दिन के वेतन की कटौती करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने क्या कहा

इसको लेकर जारी आदेश में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने कहा है कि विद्यालयों में मिशन दक्ष और विशेष कक्षा को कारगर बनाने के लिए न सिर्फ ग्रीष्मावकाश में भी विद्यालयों को खुला रखा गया है, बल्कि नियमित निरीक्षण की व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत रोस्टर तैयार कर प्रत्येक विद्यालयों का सप्ताह में कम से कम दो दिन अनिवार्य रूप से निरीक्षण किया जाता है।

तीन से 27 अप्रैल तक का जो निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, उसमें विभिन्न तिथियों में 111 शिक्षक बिना सूचना विद्यालय से गायब पाए गए हैं।

इसको लेकर डीपीओ ने आदेश में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए ऐसे शिक्षकों के अनुपस्थित तिथि का वेतन कटौती किए जाने के पश्चात कटौती राशि को कोषागार चालान शीर्ष में जमा करते हुए वेतन विवरणी के साथ चालान की प्रति समर्पित करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- 

KK Pathak : ये काम नहीं किया... तो शिक्षकों पर फिर गिरेगी गाज! तैयार हो रही लिस्ट

KK Pathak News: केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा फैसला, स्कूलों का प्रदर्शन हुआ कमजोर तो...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।