Bihar Bhumi: भूमि सर्वे में गड़बड़ी? पर्चे में नाम किसी का तो जमीन का ब्यौरा किसी दूसरे का, मालिक परेशान
बिहार भूमि सर्वेक्षण में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। कई रैयतों को गलत पर्चे दिए जा रहे हैं जिनमें नाम किसी और का और जमीन का ब्यौरा किसी दूसरे का है। इससे लोगों में काफी परेशानी और गुस्सा है। रैयतों ने जिला प्रशासन से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। भू-सर्वे कार्य में राशि लूट का आरोप भी लगाया गया है।
जागरण संवाददाता, सुपौल। पिपरा प्रखंड के कटैया माहे, तुलापट्टी पंचायत स्थित विभिन्न मौजा के रैयतों ने भू-सर्वे कार्य (Bihar Bhumi Survey) में व्यापक गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया गया है। रैयतों का आरोप है कि सर्वे बाद अब जब पर्चा बांटा जा रहा है तो इसमें कई तरह की खामियां हैं। स्थिति ये है कि एक तो किसी रैयत की सभी जमीन का पर्चा नहीं है अगर है भी तो पर्चे में नाम किसी का है तो जमीन का ब्यौरा किसी दूसरे का दर्ज है।
जो पर्चा रैयतों को दिया जा रहा है, उसमें यदि खाता खेसरा सही भी है तो इसका रकबा और जमीन की चौहद्दी से मेल ही नहीं खा रहा है। रैयतों का आरोप है कि घर बैठे किए गए सर्वे का ही नतीजा है कि पर्चे में जमीन का ब्यौरा सही दर्ज नहीं है। इससे रैयतों के बीच अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।भू-सर्वे कार्य में राशि लूट का आरोप भी लगाया गया है। सोमवार को उक्त पंचायत के दर्जनों रैयतों ने कटैया गोठ स्थित एक दरवाजे पर बैठक कर गलत तरीके से भू-सर्वे का कार्य किए जाने की शिकायत करते हुए जिला प्रशासन से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। जांच नहीं होने पर लोगों ने प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम भी दिया है।
पिपरा प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में है इस तरह की परेशानी
व्यवस्था से नाराज हैं रैयत
बैठक में नवीन कुमार, पिंकू प्रभात रंजन, हरि नारायण यादव, सूर्य नारायण मंडल, सुरेश कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, अरुण कुमार अनमोल कुमार ,मुक्ति प्रसाद यादव, दिलीप कुमार यादव, भूपेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र साह, गणेश राम संत राम समेत बड़ी संख्या में रैयत उपस्थित थे।ये भी पढ़ें- Bihar Land Survey: बिहार में जमीन म्यूटेशन को लेकर आफत, हंगामे के बाद भी DM नहीं ले रहे दिलचस्पी! ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार संबंधी कार्यों में टॉप पर बांका DM, 38 जिलों की रैंकिंग 31वें स्थान पर पटनाकई भाईयों के बीच जमीन की शेयरदारी के मामले में एक भाई से कागजात लेकर ही सर्वे कार्य किया गया है। सर्वे कर्मी ने अन्य भाईयों से संपर्क ही नहीं किया। परिणाम है कि अब जब रैयतों के बीच पर्चा बांटा जा रहा है तो इसमें कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है। - लक्ष्मीकांत भारती, पूर्व मुखिया, तुलापट्टी पंचायत