अंतरा शब्द शक्ति सम्मान 2018 से सम्मानित हुए संजय
सुपौल। बैंककर्मी तथा लेखक संजय कुमार संज को इंदौर में आयोजित एक भव्य समारोह में हिन्दी साि
सुपौल। बैंककर्मी तथा लेखक संजय कुमार संज को इंदौर में आयोजित एक भव्य समारोह में हिन्दी साहित्य में सक्रिय योगदान हेतु मातृभाषा उन्नयन संस्थान, हिन्दी ग्राम, मातृभाषा डॉट कॉम तथा केबीएस प्रकाशन के साझा सौजन्य से अंतरा शब्द शक्ति सम्मान 2018 प्रदान किया गया है। संजय कुमार 'संज' इस पुरस्कार को प्राप्त कर बहुत उत्साहित हैं तथा उन्होंने कहा कि हिन्दी लेखन द्वारा लेखन को प्रोत्साहित कर अपना योगदान करते रहेंगे। इस अवसर पर 9 किताबों का विमोचन भी हुआ जिसमें 'स्पंदन' नामक काव्य-संकलन में कवि 'संज' की रचनाएं भी शामिल है। हिन्दी ग्राम के संस्थापक डॉ. अर्पण जैन अविचल की परिकल्पना को चित्रकार माणिक चित्रिव द्वारा चित्रित विश्व में प्रथम बार हिन्दी मां के चित्र का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया जिसकी वंदना डॉ. प्रीति सुराना ने लिखी। समारोह में कहा गया कि हमें हमारी मातृभाषा से प्रेम करना चाहिए। साहित्य के क्षेत्र की ख्यात संस्था अंतरा शब्द शक्ति व हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कार्यरत हिन्दी ग्राम व मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा शनिवार को इंदौर में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रखर लेखक, ¨चतक, भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के विश्लेषक डॉ. वेद वैदिक व अध्यक्षता साहित्यकार हरेराम बाजपेयी, विशिष्ट अतिथि स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, आचार्य नवीन, विख्यात कवयित्री राशि पटेरिया और अंतरा शब्द शक्ति की संस्थापक डॉ. सुराना के साथ देश के 24 राज्यों से आए 120 साहित्यकार उपस्थित थे।