KK Pathak : केके पाठक देर रात अचानक पहुंचे तो शिक्षकों में मची खलबली; सुपौल में सुबह होते ही दिखा सख्ती का असर
Supaul News शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बुधवार की रात कोसी निरीक्षण भवन पहुंचे। पूर्णिया जाने के दौरान कुछ देर के लिए कोसी निरीक्षण भवन में रुकने पर उन्होंने जिलाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बंद कमरे में बातचीत की और उस दौरान प्रखंड भर के शिक्षकों में खलबली मची रही। अगली सुबह प्रखंड के शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे।
By Rajesh Kumar SinghEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 14 Sep 2023 05:05 PM (IST)
संवाद सूत्र, सरायगढ़ भपटियाही (सुपौल): शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बुधवार की रात कोसी निरीक्षण भवन पहुंचे।
पूर्णिया जाने के दौरान कुछ देर के लिए कोसी निरीक्षण भवन में रुकने पर उन्होंने जिलाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बंद कमरे में बातचीत की और उस दौरान प्रखंड भर के शिक्षकों में खलबली मची रही।जब तक अपर मुख्य सचिव केके पाठक भपटियाही में रुके तब तक कई शिक्षकों की गाड़ी निरीक्षण भवन के गेट तक पहुंचती रही।
कार्यक्रम की जानकारी लेने में जुटे रहे शिक्षक
अपर मुख्य सचिव किधर जाएंगे और गुरुवार के दिन किस क्षेत्र का भ्रमण होगा इसको लेकर शिक्षकों में माथा-पच्ची दिखाई दी। सिर्फ सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड ही नहीं पूरे जिले के विभिन्न जगहों से शिक्षक अपर मुख्य सचिव के आगामी कार्यक्रम की जानकारी लेने में व्यस्त दिखे।कई शिक्षक तो अपने रिश्तेदारों को कोसी निरीक्षण भवन के गेट पर भेज कर यह मालूम करने का प्रयास कर रहे थे कि केके पाठक साहब का रात्रि निवास कहां है।
अपर मुख्य सचिव आधे घंटे से अधिक समय तक कोसी निरीक्षण भवन में रहे और फिर पूर्णिया के लिए प्रस्थान कर गए, उनके प्रस्थान करते ही शिक्षकों ने राहत की सांस ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।