नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा था नेपाल, तभी एसएसबी के जवानों की पड़ गई नजर फिर...
एसएसबी के जांच दल द्वारा भारत-नेपाल की सीमा पर दो नाबालिग को बॉर्डर पार करते हुए पकड़ा गया है। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि ड्यूटी के क्रम में एसएसबी जवानों द्वारा देखा गया कि दो नाबालिग जिसमें एक लड़की और एक लड़का था भारत से नेपाल प्रभाग की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं। संदेह के आधार पर जांच दल के द्वारा दोनों को रोका गया।
संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर के जांच दल द्वारा भारत-नेपाल की सीमा पर दो नाबालिग को बॉर्डर पार करते हुए पकड़ा गया।
मामले की जानकारी देते हुए कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में मानव तस्करी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर क्षेत्रक मुख्यालय ससीब की मानव तस्कररोधी इकाई को 45 वाहिनी में स्थापित किया गया है।इकाई के सदस्य उप-निरीक्षक मधु तथा अन्य 03 कार्मिक तथा सीमा चौकी शैलेशपुर से उप-निरीक्षक सरस्वती कुमार तथा 02 महिला कार्मिकों का विशेष जांच दल सीमा चौकी शैलेशपुर के पारंपरिक मार्ग पर ड्यूटी में तैनात था।
बॉर्डर पार कर रहे थे नाबलिग तभी...
ड्यूटी के क्रम में दल द्वारा देखा गया कि दो नाबालिग, जिसमें एक लड़की और एक लड़का था; भारत से नेपाल प्रभाग की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं। संदेह के आधार पर जांच दल के द्वारा दोनों को रोककर पूछताछ की गई एवं कागजों की जांच की गई।
किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा था नेपाल
पूछताछ एवं जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़की जो नाबालिग थी, उसे भारत से नेपाल की तरफ बहला-फुसला कर ले जाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान जिले के निवासी के रूप में की गई।चूंकि सीमा पर मानव तस्करी की घटनाएं अधिक हो रही है, इसके मद्देनजर दोनों नाबालिगों को विशेष जांच दल द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन, सुपौल को सुपुर्द किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।