Bihar Politics: नीतीश कुमार के सांसदों ने PM Modi से कर दी बड़ी डिमांड, पूरा होते ही कोसी के कोप से मिल जाएगी मुक्ति
नीतीश कुमार के सांसदों ने जदयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामैत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र भी सौंपा। सांसदों ने मांग की कि कोसी-मेची अंतः राज्यीय परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी ले आई जाए। पत्र में कोसी नदी की बाढ़ के कारण होने वाली त्रासदी को देखते हुए कार्यान्वयन में तेजी लाने का आग्रह किया है।
जागरण संवाददाता, सुपौल। जदयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामैत ने जदयू के सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और एक पत्र समर्पित कर कोसी-मेची अंतः राज्यीय परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने का आग्रह किया है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में कोसी नदी हर साल बाढ़ के कारण भयावह स्थिति उत्पन्न करती है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है और विभिन्न संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना (एनपीपी) के तहत हिमालयी घटक के अंतर्गत 14 नदियों को परस्पर जोड़ने की योजना है, जिसमें नदियों के इंटर-लिंकिंग की परियोजनाओं में से एक कोसी-मेची लिंक को प्राथमिकता दी गई है। इस योजना की प्रगति पर चर्चा के बावजूद, अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।