Bihar Politics: सुपौल में खत्म हुआ नामांकन का दौर, लोकसभा के चुनावी रण में भाग्य आजमाएंगे ये 20 'योद्धा'
Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा के चुनावी महासमर को लेकर सुपौल सीट में 7 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है। चुनाव के लिए नामांकन का दौर अब खत्म हाे चुका है। सुपौल सीट से कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा और 22 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित है।
जागरण संवाददाता, सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर 08 सुपौल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है। नामांकन का दौर खत्म हाे चुका है। कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा होगी तथा 22 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। सात मई को मतदान एवं चार जून को मतगणना होगी।
एनडीए और आईएनडीआईए से ये हैं उम्मीदवार
सुपौल लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की ओर से जदयू के दिलेश्वर कामैत और आईएनडीआइए गठबंधन की ओर से राजद के चंद्रहास चौपाल चुनाव मैदान में आमने सामने होंगे।ये प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में
इसके अलावा, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया पार्टी से रमेश कुमार आनंद, जयहिन्द पार्टी से उमेश प्रसाद साह, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से मो. कलीम खान, प्राउटिस्ट सर्वसमाज से विंदेश्वरी प्रसाद चुनाव मैदान में है।इसके अलावा, निर्दलीय नितीश कुमार, निर्दलीय योगनारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार साह, बमबम कुमार, भारत निर्माण पार्टी से शिवहरि अग्रवाल, निर्दलीय बैद्यनाथ मेहता, निर्दलीय अब्दुल मतीन,भागीदारी पार्टी पी से रौशन कुमार, वीरों के वीर इंडियन पार्टी से राजकुमार यादव, निर्दलीय मो.हसीबुर रहमान चुनावी ताल ठोंकते नजर आएंगे।
वहीं, बहुजन समाज पार्टी से किरण देवी, निर्दलीय रामसेवक पासवान, भारतीय जन क्रांतिदल से कृष्ण कुमार मुन्ना,राष्ट्रीय समाज पक्ष से अभिनंदन कुमार का नाम शामिल है।वैसे तो संवीक्षा और नाम वापसी के बाद ही महासमर के मैदान की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, लेकिन अभी तो 20 योद्धाओं ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।