Supaul News : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 48 बोतल शराब, दो तस्कर भाग निकले
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 48 बोतल शराब पकड़ी है। मामला सुपौल जिले का है। चुनाव को लेकर पुलिस काफी अलर्ट है। ऐसे में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दो तस्कर काले कलर की बाइक पर बोर में शराब भरकर ला रहे थे। पुलिस ने जब रोक तो उलटे पांव वह भागने लगे। वह शराब छोड़कर भागने में सफल रहे।
संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल)। सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के सुपौल-मधेपुरा जिला सीमावर्ती क्षेत्र के विशनपुर चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान जदिया पुलिस द्वारा एक बोरे से 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जदिया की तरफ से जाती हुई एक काले कलर की बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को पुलिस ने रोकने की कोशिश की।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने अपनी बाइक वापस मोड़ ली, वापस जदिया की तरफ मोड़ने के क्रम में पीछे बैठे हुए तस्कर के हाथ से शराब की बोरी छूट गई। हालांकि, दोनों तस्कर भागने में सफल रहे।
बोरा को खोलने के बाद उसमें से 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसे जब्त कर थाना लाया गया। अज्ञात वाहन चालक व सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। जगह-जगह वाहन चेकिंग की जा रही है।
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, दस घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति राख
त्रिवेणीगंज (सुपौल) थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के वार्ड 6 स्थित भगवानपुर में रविवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में करीब दस घर समेत दर्जनों मवेशी व लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।ग्रामीण व दमकल के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार, विद्यानंद साह के यहां खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग को पछुवा हवा की लपेट में आने से आग ने विकराल रूप ले लिया। इसमें दस से अधिक घर जलकर राख हो गए।
जले हुए घर में आवासीय घर के अलावे मवेशी घर भी शामिल हैं। इस घटना में दर्जनों मवेशी समेत घर में रखी चौकी, कुर्सी, टेबुल, अनाज, मोटरसाइकिल, साइकिल, टीवी, मशीन, आभूषण, कपड़ा, जरूरी कागजात, नकद समेत कई समान जलकर राख हो गए। इस अगलगी की घटना में सभी पीड़ित परिवारों का लाखों से अधिक रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। यह भी पढ़ें-
Bihar News: आरा में तिलक समारोह में मछली-चावल से 2 दर्जन की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
Bihar Politics: 'नीतीश कुमार के खुद...', पिता पर उंगली उठी तो भड़के तेजस्वी यादव; मोदी का भी लिया नाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।