बिहार की इस 'हॉट' सीट पर NDA का प्रत्याशी फाइनल, महागठबंधन ने अब तक नहीं खोले पत्ते; किस पेंच में फंसी RJD?
Bihar Politics बिहार की एक सीट पर महागठबंधन ने अब अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उम्मीदवारी की घोषणा पर सियासी खामोशी ने कोसी का राजनैतिक तापमान बढ़ा दिया है। 12 अप्रैल से नामांकन किया जाना है। लेकिन अब तक महागठबंधन से उम्मीदवारों को लेकर धुंधली हुई तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पाई है। राजग ने जहां जदयू से अपने प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के नाम की घोषणा कर दी है।
भरत कुमार झा, सुपौल। Lok Sabha Election उम्मीदवारी की घोषणा पर सियासी खामोशी ने कोसी का राजनैतिक तापमान बढ़ा दिया है। 12 अप्रैल से नामांकन किया जाना है। लेकिन अब तक महागठबंधन से उम्मीदवारों को लेकर धुंधली हुई तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पाई है।
राजग ने जहां जदयू से अपने प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के नाम की घोषणा कर दी है। लेकिन महागठबंधन का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। जबकि कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के द्वंद को तो स्पष्ट किया जा चुका है। कल तक कांग्रेस के कब्जे में रहने वाली सीट इसबार राजद के कोटे में चली गई है।
बावजूद अब तक कौन होंगे उम्मीदवार यह स्पष्ट नहीं किया जा सका है। हालांकि, यहां यह स्मरण करना उचित होगा कि विगत 2019 के चुनाव में भी महागठबंधन की उम्मीदवारी में पेंच फंस गया था। कांग्रेस की रंजीत रंजन का राजद खेमे से मुखर विरोध हुआ था जबकि रंजीत रंजन उस वक्त सीटिंग एमपी थी।
राजद के कोटे में चली गई सीट
स्थिति तो यहां तक पहुंच चुकी थी कि रंजीत रंजन ने अपने नामांकन की तिथि तक घोषित कर दी थी और उनका लड़ना भी तय माना जा रहा था। जबकि न तो गठबंधन ने और ना ही पार्टी ने उनके नाम की घोषणा की थी। बहुत खींचातानी के बाद कांग्रेस के हिस्से में सीट दी गई थी और रंजीत रंजन की उम्मीदवारी तय की गई थी।
हालांकि, चुनाव के नतीजे राजग (NDA) गठबंधन के जदयू उम्मीदवार के पक्ष में रहे थे। इसबार फिर सीट की दावेदारी पर काफी खींचातानी हुई, लेकिन सीट राजद के कोटे में चली गई। नामांकन की तिथि नजदीक आने पर भी अभी तक उम्मीदवार का चेहरा सामने नहीं आ सका है। कई चेहरे हैं जो सियासी गलियारे में काफी चर्चा में हैं।
इनमें से एकाध ने अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है। हालांकि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किए जाने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी लेकिन अब तक की सीन के हिसाब से दोनों गठबंधन के बीच ही मुकाबला होना तय माना जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।