Nirmali News: निर्मली में 5 बजे तक ही सरस्वती प्रतिमा विसर्जन का निर्देश, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
Nirmali News 2024 निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में सरस्वती पूजा के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरुद्दीन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्मली सीओ मुकेश कुमार मरौना सीओ निरंजन सुमन निर्मली बीईओ मधुसूदन सिंह पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय राणा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने दिशानिर्देश जारी किया।
संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल)। प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में सरस्वती पूजा के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरुद्दीन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्मली सीओ मुकेश कुमार, मरौना सीओ निरंजन सुमन, निर्मली बीईओ मधुसूदन सिंह, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय राणा, थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरस्वती पूजा के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से शाम 5 बजे तक हर हाल में प्रतिमा विसर्जन कर लेना है। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। शांति व्यवस्था बनाए रखना है। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी व जवान भ्रमणशील रहेंगे। शांति व्यवस्था के मद्देनजर सामाजिक सहयोग भी बेहद जरूरी है।
पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करना है। इस दौरान निर्मली चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, किसोरी साह, सत्यनारायण मंडल, रामउदगार यादव सहित अन्य से भी शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रतिक्रिया ली गई।
इस क्रम में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों ने संयुक्त रूप से शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने का संकल्प लिया। मौके पर वार्ड पार्षद अरविंद कुमार उर्फ गुड्डू, नारायण दास, राकेश पासवान, जगरनाथ कामत ,शशि शेखर, जावेद अनवर आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी में होगी टूट? विधायकों को बचाने के लिए जेडीयू हुई अलर्ट, अपनाया ये तरीका
Bharat Ratna: तेजस्वी यादव ने 6 दिग्गजों के लिए कर दी भारत रत्न की मांग, बोले- देश में अच्छा संदेश जाएगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।