बिहार का एक स्कूल... जहां कमर तक पानी में घुसकर पढ़ने जाते बच्चे, पैर में नहीं हाथों में होती है चप्पल
बिहार सरकार शिक्षा-व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक खुद स्कूलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नए-नए फैसले बच्चों के हित में लिए जा रहे हैं। इसके बावजूद कई जिलों में शिक्षा में सुधार नहीं हो पाया है। ऐसा ही मामला सुपौल जिले के गोपालपुर की है जहां बच्चों को पानी में घुसकर पढ़ने जाना पड़ता है।
By Rajesh Kumar SinghEdited By: Shashank ShekharUpdated: Thu, 05 Oct 2023 05:19 PM (IST)
विमल भारती, सरायगढ़ (सुपौल)। विद्यालयों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयासरत है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की पहल से कई विद्यालयों में सालों की ज्वलंत समस्याओं को खत्म भी किया जा रहा है।
विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति के लिए कई आदेश निर्देश जारी हुए हैं, लेकिन सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के एक मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सालों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
67 साल से पानी में घुसकर पढ़ने जाते हैं बच्चे
समस्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर की है, जहां के बच्चे पिछले 67 साल से कमर तक पानी पार कर अपने विद्यालय जाते रहे हैं। प्रखंड का इकलौता विद्यालय है, जहां पहुंचने के लिए किसी भी दिशा से रास्ता नहीं है। विद्यालय को पांच कट्ठा अपनी जमीन है, जो एक दाता से प्राप्त है।1956 में गांव के बच्चों के शिक्षा-दीक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हुई तो वहां के एक व्यक्ति ने दान में पांच कट्ठा जमीन दी, लेकिन विद्यालय तक पहुंचाने के लिए रास्ता नहीं दे सके। बाद में विद्यालय का भवन बना। 2007 में विद्यालय उत्क्रमित होकर मध्य विद्यालय बन गया।
विद्यालय में आज की तिथि में 461 छात्र-छात्राओं का नामांकन है और सात शिक्षक कार्यरत हैं। छात्र-छात्रा कहीं कमर भर तो कहीं उससे कम पानी पार कर प्रतिदिन विद्यालय आते-जाते हैं।
विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि वह सब धान के खेत के मेड़ से विद्यालय आते जाते हैं जहां बरसात के मौसम में भारी कठिनाई होती है। कई छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि वह सब फिसल कर पानी में गिर जाते हैं और पुस्तक भी बर्बाद हो जाता है फिर उसके बाद लौटकर घर चला जाना पड़ता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।