130 लीटर डीजल के साथ कारोबारी को एसएसबी ने पकड़ा
संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल) एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रीफ्यूजी कालोनी द्वारा गुरुवार
संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रीफ्यूजी कालोनी द्वारा गुरुवार की अलसुबह सूचना के आधार पर नेपाल से भारत लाए जा रहे 130 लीटर डीजल के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए कमाडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि रामजानकी चौक के रास्ते नेपाल से भारतीय प्रभाग में एक व्यक्ति डीजल लाने वाला है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में नाका पार्टी का गठन कर हवलदार गुरदेव सिंह, कांस्टेबल सिद्दे गंगन्ना, अ़फरोज खान तथा जादव गुरदेव को वहां भेजा गया। चिन्हित स्थान पर जाने के पश्चात देखा गया कि एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से मोटर साइकिल के द्वारा भारतीय प्रभाग में रामजानकी चौक के रास्ते प्रवेश कर रहा है और उसके पास कुछ गैलन हैं। नाका पार्टी ने उसे चारों ओर से घेर लिया गया और पूछने पर नेपाल से डीजल लाने की बात को स्वीकार किया। नाका पार्टी द्वारा 130 लीटर डीजल को जब्त करते हुए कारोबारी और मोटर साइकिल कस्टम भीमनगर को सुपुर्द किया गया। कारोबारी की पहचान सुबोध साह गांव ठुठी, थाना भीमपुर जिला सुपौल के रूप में की गई है।