Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त... मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, स्विप गतिविधि जारी

लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल जिले का प्रशासन सख्ती बरत रहा है और जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसको लेकर वीटीआर यानी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्विप गतिविधि लगातार की जा रही है और कई तरह से लोगों के बीच मतदान के महत्व का बताते हुए मतदान करने की अपील जारी है।

By Bharat Kumar Jha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 11 Mar 2024 08:43 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल प्रशासन मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, सुपौल। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी प्रगति पर है। जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, खासकर वीटीआर यानी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्विप गतिविधि लगातार की जा रही है।

आईसीडीएस,जीविका,विकास मित्र, जनवितरण प्रणाली के विक्रेता आदि द्वारा विभिन्न तरह से आमजनों के बीच मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान करने की अपील की जा रही है।

इन टीमों का किया गठन

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए आदर्श आचार संहिता कोषांग का गठन किया गया है। साथ ही विशेष चौकसी बरतने हेतु 15 फ्लाइंग स्क्वॉयर टीम एवं 21 स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। जो सभी प्रकार के एमसीसी वायोलेशन पर नजर रखेंगे।

इसके बारे में सभी को सी-विजिल एवं इएसएमएस का प्रशिक्षण भी दिया गया है। सभी एसएसटी चौकर पर सीसीटीवी एवं बेरिकेडिंग रहेगा। बताया कि बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए बीएसएस कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव है। बज्रगृह एवे मतगणना केंद्र निर्माण कार्य अंतिम रूप में है।

मतदान केंद्रों पर किया जा रहा दीवाल लेखन का कार्य

इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर दीवाल लेखन का कार्य किया जा रहा है। आयोग के निदेशानुसार 1500 निर्वाचकों के आधार पर मतदान केंद्र अनुमोदित है। इससे अधिक निर्वाचक वाले क्षेत्र में अब तक 22 मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है। आयोग के निदेशानुसार सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

9687 पर 107 की कार्रवाई

आसन्न लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की गई कार्रवाई की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्रवाई दप्रस की धारा 107 के तहत 9687 पर कार्रवाई की गई है। 112 पर सीसीए-3 के तहत प्रस्ताव दिया गया है।

जबकि पिछले छह माह में निष्पादित कराये गये अजमानतीय वारंट की संख्या 569 है। आसन्न चुनाव के दृष्टिगत वर्ष 2024 में अब तक 8183.55 लीटर देसी शराब, 3575.38 लीटर विदेशी शराब यानी कुल 11758.93 लीटर शराब बरामद की गई। जबकि इससे संबंधित 220 मामलेदर्ज किए गए और 487 की गिरफ्तारी की गई है।

भारत नेपाल सीमा पर लगाए गए चेक पोस्ट

अवैध मादक पदार्थ के तहत 231.8 किग्रा गांजा जब्त किया गया है। आसन्न चुनाव के दृष्टिगत अब तक 17 अवैध हथियार और 26 कारतूस बरामद किए गए हैं। अबतक कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 818 है। भारत-नेपाल सीमा पर 12 चेकपोस्ट तथा अंतर जिला सीमा पर 14 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।

ये भी पढे़ं- 'फिर फंस जाएंगे...', लालू को आज क्यों याद आया 9 साल पुराना 'लिफ्ट' का किस्सा; गृह मंत्री पर ली चुटकी

ये भी पढे़ं- वोटिंग के दौरान इन बातों का रखना होगा ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे अरेस्ट; आ गया नया फरमान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।