Supaul News: सुपौल में आम के बगीचे में चल रहा था काला खेल,अचानक पुलिस की पड़ी रेड; पुड़िया खोलते ही उड़े होश
सुपौल की सदर थाना पुलिस ने सुखपुर गांव में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लोडेड कट्टा कारतूस और 41 पुड़िया स्मैक बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मिंटू सिंह अपने आम के बगीचे में चुलाई शराब बनाकर बेचता है। छापेमारी के दौरान मिंटू सिंह के अलावा आशीष कुमार सिंह और राजाराम झा को भी गिरफ्तार किया गया।
जागरण संवाददाता, सुपौल। Supaul News: सदर थाना पुलिस ने सुखपुर गांव स्थित एक बगीचा से तीन युवकों को लोडेड एक कट्टा, कारतूस व 41 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखपुर, वार्ड नंबर 09 निवासी मिंटू सिंह अपने आम के बगीचा में चुलाई शराब बनाकर बेचता है। तत्पश्चात उत्पाद विभाग की टीम के साथ पुलिस द्वारा छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान मिंटू सिंह के अलावा सुखपुर गांव के वार्ड नंबर 08 निवासी आशीष कुमार सिंह व वार्ड नंबर 10 निवासी राजाराम झा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।जब तीनों की तलाशी ली गई तो मिंटू के पास से लोडेड कट्टा तथा आशीष के पास से 41 पुड़िया स्मैक के अलावा वजन करने वाला डिजिटल मशीन, पावर बैंक, दो मोबाइल व बाइक बरामद किया गया। इस मामले में तीनों के खिलाफ कांड संख्या-601/24 दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष अरूण कुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।