Move to Jagran APP

Bihar News: कार्तिक पूर्णिमा पर यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी 13 ट्रेन, बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला

कार्तिक पूर्णिमा में तीर्थयात्रियों की लगने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे अलर्ट है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को लेकर 13 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव दिया गया है। छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर और सोनपुर-बछवारा-बरौनी रेलखंड पर अतरिक्त ठहराव भी दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी।

By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharPublished: Sat, 25 Nov 2023 02:42 PM (IST)Updated: Sat, 25 Nov 2023 02:42 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा पर यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी 13 ट्रेन, बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर हाजीपुर और सोनपुर में होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 27 नवम्बर को 13 पैसेंजर मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

इसके अलावा 27 नवंबर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी खंड पर अस्थायी रूप से कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने निम्न जानकारी दी।

1. गाड़ी संख्या 05202/05201 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल

गाड़ी संख्या 05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को सोनपुर से 00:45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हॉल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालु नगर रुकते हुए 02:40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में यह गाड़ी 05201 मुजफ्फरपुर- सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से 03:00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन, हाल्ट पर रुकते हुए 04:40 बजे सोनपुर पहुंचेगी।-

2. गाड़ी संख्या 05203/05204 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल

गाड़ी संख्या 05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को सोनपुर से 00:15 बजे खुलकर परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अंबिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ा गोपाल, डुमरी जुवरा हॉल्ट, गोल्डिनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी रुकते हुए 02:30 बजे छपरा पहुंचेगी।

वापसी में यह गाड़ी 05204 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को छपरा से 03:45 बजे खुलकर स्टेशन-हॉल्ट पर रुकते हुए 06:38 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

3. गाड़ी संख्या 05205/05206 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल

गाड़ी संख्या 05205 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवम्बर को सोनपुर से 00:10 बजे खुलकर पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज हाल्ट रुकते हुये 00:50 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी।

वापसी में 05206 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को पाटलीपुत्र से 01:05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन और हॉल्ट पर रुकते हुये 01:50 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

4. गाड़ी संख्या 05251/05252 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल

गाड़ी सं. 05251 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को सोनपुर से 02:05 बजे खुलकर पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज हॉल्ट रुकते हुए 02:45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी।

वापसी में यह गाड़ी 05252 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर को पाटलीपुत्र से 03:05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन और हॉल्ट पर रुकते हुए 03:45 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

इसके साथ ही 27 नवंबर को पटना और गया के बीच 3 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन एवं मोकामा और बरौनी के बीच 1 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

जिसका विवरण निम्न है, पैसेंजर स्पेशल-

1- यह स्पेशल पटना जं. से 10:30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों और हॉल्ट पर रुकते हुए 13:30 बजे गया पहुंचेगी।

2- यह स्पेशल पटना जं. से 13:00 बजे खुलकर सभी स्टेशनों और हॉल्ट पर रुकते हुए 16:00 बजे गया पहुंचेगी।

3- यह स्पेशल पटना जं. से 15:30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों और हॉल्ट पर रुकते हुए 18:30 बजे गया पहुंचेगी।

4- यह स्पेशल मोकामा से 09:45 बजे खुलकर सभी स्टेशनों और हॉल्ट पर रुकते हुए 11:15 बजे बरौनी पहुंचेगी।

5- जयनगर से 20:10 बजे खुलकर सभी स्टेशनों और हॉल्ट पर रुकते हुए 27 नवंबर को 5 बजे सुबह दिनकर ग्राम सिमरिया पहुंचेगी एवं उसी दिन दिनकर ग्राम सिमरिया से 10:30 बजे खुलकर 17:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।

गाड़ियों का अस्थाई ठहराव निम्न हैं-

पूर्व मध्य रेल के मुुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि निम्न गाड़ियां 26 नवंबर से 27 नवंबर की अवधि के लिए निम्न स्टेशनों पर केवल एक मिनट के लिए रुकेगी।

26.11.2023 को रुकने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस, 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस एवं 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, सराय, घोसवर पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस गोल्डेनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानन्दपुर, सोनपुर स्टेशन पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानन्द पुर पर रूकेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar News: पूर्वी चंपारण में घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के आधा दर्जन झुलसे; तीन लोगों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के UPSC Rank 1 लाने वाले 9 IAS अधिकारी कौन हैं? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.