Bihar News: कार्तिक पूर्णिमा पर यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी 13 ट्रेन, बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला
कार्तिक पूर्णिमा में तीर्थयात्रियों की लगने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे अलर्ट है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को लेकर 13 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव दिया गया है। छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर और सोनपुर-बछवारा-बरौनी रेलखंड पर अतरिक्त ठहराव भी दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 25 Nov 2023 02:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर हाजीपुर और सोनपुर में होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 27 नवम्बर को 13 पैसेंजर मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
इसके अलावा 27 नवंबर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी खंड पर अस्थायी रूप से कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने निम्न जानकारी दी।
1. गाड़ी संख्या 05202/05201 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को सोनपुर से 00:45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हॉल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालु नगर रुकते हुए 02:40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।वापसी में यह गाड़ी 05201 मुजफ्फरपुर- सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से 03:00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन, हाल्ट पर रुकते हुए 04:40 बजे सोनपुर पहुंचेगी।-
2. गाड़ी संख्या 05203/05204 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशलगाड़ी संख्या 05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को सोनपुर से 00:15 बजे खुलकर परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अंबिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ा गोपाल, डुमरी जुवरा हॉल्ट, गोल्डिनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी रुकते हुए 02:30 बजे छपरा पहुंचेगी।वापसी में यह गाड़ी 05204 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को छपरा से 03:45 बजे खुलकर स्टेशन-हॉल्ट पर रुकते हुए 06:38 बजे सोनपुर पहुंचेगी।
3. गाड़ी संख्या 05205/05206 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशलगाड़ी संख्या 05205 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवम्बर को सोनपुर से 00:10 बजे खुलकर पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज हाल्ट रुकते हुये 00:50 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी।वापसी में 05206 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को पाटलीपुत्र से 01:05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन और हॉल्ट पर रुकते हुये 01:50 बजे सोनपुर पहुंचेगी।
4. गाड़ी संख्या 05251/05252 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशलगाड़ी सं. 05251 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को सोनपुर से 02:05 बजे खुलकर पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज हॉल्ट रुकते हुए 02:45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी।वापसी में यह गाड़ी 05252 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर को पाटलीपुत्र से 03:05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन और हॉल्ट पर रुकते हुए 03:45 बजे सोनपुर पहुंचेगी।
इसके साथ ही 27 नवंबर को पटना और गया के बीच 3 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन एवं मोकामा और बरौनी के बीच 1 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।