सोनपुर रेलमंडल में 140 यात्रियों की चालाकी काम नहीं आई, चारों तरफ से टीटीई ने घेरा; भागने के सारे रास्ते बंद
Sonpur News सोनपुर रेलमंडल में 140 यात्रियों से टिकट चेकिंग के दौरान जुर्माना वसूला गया। इस दौरान टीटीई ने कई स्टेशन पर सघन जांच की। डीआरएम विवेक भूषण के निर्देशन में यह चेकिंग चलाई गई जिसके बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। यात्रियों से 51 हजार 900 रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। चेकिंग अभियान में रेलवे के कई कर्मचारी शामिल थे।
संवाद सहयोगी, सोनपुर। Sonpur News: रेड के दौरान सोनपुर रेलमंडल में ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते 140 यात्रियों को पकड़ा गया। बेटिकट यात्रियों से रेड टीम ने बतौर जुर्माना 51 हजार 900 रुपये वसूल किए।
सोनपुर के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने बताया कि डीआरएम विवेक भूषण सूद के निर्देशन में सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान सीनियर डीसीएम रौशन के निर्देश पर खगड़िया-पसराहा रेलखंड के सभी स्टेशनों पर बस रेड के माध्यम से सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
बताया गया कि विशेष टिकट जांच अभियान के तहत बस रेड के माध्यम से खगड़िया-पसराहा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों तथा ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ तथा रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने औचक टिकट जांच की।
51 हजार से अधिक जुर्माना वसूला
टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट से यात्रा करने वाले 140 यात्रियों को पकड़ा गया। इन यात्रियों से 51 हजार 900 रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। टिकट चेकिंग अभियान में मंडल के चेकिंग स्टाफ एवं रेलवे सुरक्षा बल सहित 24 कर्मी शामिल थे।
विदित हो कि बेटिकट यात्रियों पर नकेल कसने के लिए रेलवे की ओर से बस रेड के माध्यम से टिकट चेकिंग किया गया। इसमें रेलकर्मी द्वारा बस से रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर पहले से पहुंचकर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर टिकट चेकिंग की गई।
अचानक हुई इस जांच से बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। रेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि आने वाले दिनों में इस तरह के और भी टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।
Mokama Howrah Express: मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव, ढाई घंटा कम लगेगा समय; पढ़ें नया टाइम-टेबलBhagalpur News: भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव, यात्रियों को होगी आसानी; रेलवे का बड़ा फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।