Move to Jagran APP

जमीन की घेराबंदी में लगा दिए बिजली विभाग के 21 पोल, सूचना मिली तो उड़े अधिकारियों के होश; आनन-फानन में किया ये काम

जमीन की घेराबंदी में बिजली विभाग के 21 पोल लगा दिए। विभाग को इस बाद की जानकारी मिली तो अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया गय कि 61 पोल परिसर में रखे गए थे। विद्युत कंपनी के बिना कार्य आदेश के 21 विद्युत पोल को जमीन खरीद-बिक्री करने वाले कंपनी की जमीन में गाड़ दिया गया।

By Shankar Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 26 May 2024 10:53 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, सोनपुर।  Bihar News निर्माणाधीन फोरलेन पर सोनपुर थाना के हरपुरनंद के समीप विद्युत कंपनी के बिना कार्य आदेश के 21 विद्युत पोल को जमीन खरीद-बिक्री करने वाले कंपनी की जमीन में गाड़ दिया गया। बताया गया है कि 61 पोल परिसर में रखे गए थे।

इसे लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नयागांव के कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार ने हरपुरनंद स्थित उक्त कंपनी के मैनेजर अभय कुमार सिंह के खिलाफ सोनपुर थाना में प्राथमिकी कराई है। जेई ने आरोप लगाया है कि उक्त पोल पर जो नंबर लिखा हुआ था, उसे पेंट से मिटाने की कोशिश की गई है।

ये है बिजली विभाग का नियम

उन्होंने बताया कि बिहार इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड 2007 विद्युत अधिनियम 2003 के अनुसार बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति पोल नहीं गाड़ सकता। उन्होंने बताया कि पत्राचार कर इस बारे में उनसे पूछताछ की गई, किंतु अभी तक जवाब नहीं मिला है।

जेई ने कहा है कि इससे स्पष्ट होता है कि उपरोक्त सभी बिजली का पोल जिसकी कीमत करीब 02 लाख रुपये से ऊपर के है। इसे लेकर 02 लाख 12 हजार 750 रुपये की क्षतिपूर्ति की रकम जमा करने की बात कही गई है।

नयागांव में कई घंटों तक बिजली नहीं रहने से लोगों के बीच आक्रोश

नयागांव में उमस भड़ी गर्मी के बीच नयागांव में कई घंटों तक बिजली नहीं रहने से लोगों के बीच आक्रोश है। नयागांव रसूलपुर गोपालपुर हसनपुर महदलीचक कपुरचक के ग्रामीणों का कहना है कि इतनी गर्मी के बीच लगातार कई घंटे तक बिजली गुल हो जा रही है।

गर्मी ज्यादा होने से सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है। वहीं पीने के पानी के लिए भी लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि लगातार कई घंटे बिजली की काट दी जा रही है। इतनी गर्मी के बीच घंटों बिजली नहीं रहने से परेशानी बढ़ गई है।

नयागांव के विद्युत कनीय अभियंता रूपेश कुमार ने बताया कि नयागांव से कल्लू घाट टर्मिनल पर खंभा गाड़कर बिजली का कनेक्शन पहुंचाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से कुछ देरी के लिए विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया जा रहा है। काम पूरा होते ही पूर्व की भांति विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Political Clash : छपरा के बाद महाराजगंज में माहौल गर्म, चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट

135 की भयंकर स्पीड... तबाही मचाने आ रहा 'रेमल'! झारखंड में अलर्ट जारी, इन इलाकों में बत्ती हो सकती गुल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।