जमीन की घेराबंदी में लगा दिए बिजली विभाग के 21 पोल, सूचना मिली तो उड़े अधिकारियों के होश; आनन-फानन में किया ये काम
जमीन की घेराबंदी में बिजली विभाग के 21 पोल लगा दिए। विभाग को इस बाद की जानकारी मिली तो अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया गय कि 61 पोल परिसर में रखे गए थे। विद्युत कंपनी के बिना कार्य आदेश के 21 विद्युत पोल को जमीन खरीद-बिक्री करने वाले कंपनी की जमीन में गाड़ दिया गया।
संवाद सहयोगी,
सोनपुर।
Bihar News निर्माणाधीन फोरलेन पर सोनपुर थाना के हरपुरनंद के समीप विद्युत कंपनी के बिना कार्य आदेश के 21 विद्युत पोल को जमीन खरीद-बिक्री करने वाले कंपनी की जमीन में गाड़ दिया गया। बताया गया है कि 61 पोल परिसर में रखे गए थे।
ये है बिजली विभाग का नियम
नयागांव में कई घंटों तक बिजली नहीं रहने से लोगों के बीच आक्रोश
नयागांव में उमस भड़ी गर्मी के बीच नयागांव में कई घंटों तक बिजली नहीं रहने से लोगों के बीच आक्रोश है। नयागांव रसूलपुर गोपालपुर हसनपुर महदलीचक कपुरचक के ग्रामीणों का कहना है कि इतनी गर्मी के बीच लगातार कई घंटे तक बिजली गुल हो जा रही है।गर्मी ज्यादा होने से सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है। वहीं पीने के पानी के लिए भी लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि लगातार कई घंटे बिजली की काट दी जा रही है। इतनी गर्मी के बीच घंटों बिजली नहीं रहने से परेशानी बढ़ गई है।
नयागांव के विद्युत कनीय अभियंता रूपेश कुमार ने बताया कि नयागांव से कल्लू घाट टर्मिनल पर खंभा गाड़कर बिजली का कनेक्शन पहुंचाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से कुछ देरी के लिए विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया जा रहा है। काम पूरा होते ही पूर्व की भांति विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।यह भी पढ़ें-Bihar Political Clash : छपरा के बाद महाराजगंज में माहौल गर्म, चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
135 की भयंकर स्पीड... तबाही मचाने आ रहा 'रेमल'! झारखंड में अलर्ट जारी, इन इलाकों में बत्ती हो सकती गुल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।